झांसी : हाईवे पर पलटा 1800 KG टमाटरों से भरा ट्रक; सुरक्षा में तैनात हुई पुलिस

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

झांसी : हाईवे पर पलटा 1800 KG टमाटरों से भरा ट्रक; सुरक्षा में तैनात हुई पुलिस

jhansi


झांसी में गुरुवार आधी रात तेज रफ्तार ट्रक एक महिला को टक्कर मारते हुए पलट गया। ट्रक में 1800 Kg टमाटर लदा था। पलटते ही टमाटर हाईवे पर 100 मीटर के दायरे में बिखर गए। बाजार में 80 से 120 रुपए किलो बिक रहे टमाटर की लूट न हो, इसके पुलिस मौके पर पहुंच गई।
ट्रक की घेराबंदी कर ली। ताकि आस-पास के लोग टमाटर चुरा ना पाए। सुबह तक पुलिस टमाटर की पहरेदारी करती रही। गांव के लोग भी झाड़ियों में पुलिस के हटने का इंतजार करते रहे।
टमाटर की पहरेदारी करती पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हादसा सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के शिवपुरी-ग्वालियर हाईवे बाइपास पर हुआ है।
बेंगलुरु से चले ट्रक में लगभग 18 टन यानी 1800 Kg टमाटर लदा हुआ था। इस ट्रक को अर्जुन नाम का व्यक्ति बेंगलुरु से दिल्ली ले जा रहा था। ट्रक जैसे ही रात लगभग 12 बजे झांसी-ग्वालियर हाईवे पर सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में पहुंचा, तभी ट्रक बेकाबू होकर पलट गया और ट्रक में लदा टमाटर पूरे रोड पर बिखर गया।
इसी दौरान ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार सोनल नाम की महिला घायल हो गई। जिसे अस्पताल भिजवाया गया। वहीं, टमाटर बिखरने की खबर मिलते ही आस-पास के लोग हाईवे पर इकट्‌ठा होने लगे। कुछ वीडियो बना रहे थे, कुछ टमाटर लूटने की प्लानिंग करने लगे। मगर इससे पहले सीपरी बाजार पुलिस एक्टिव हो गई। टमाटर को अपनी सुरक्षा में ले लिया। इसके बाद टमाटर को बचाने के लिए पुलिस सुबह तक टमाटर की सुरक्षा में डेरा डाले रही।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National