नोएडा : अब एक्सपर्ट्स पुलिस को देंगे ट्रेनिंग; सुनवाई के दौरान बोलेंगे इंग्लिश
गौतमबुद्ध नगर पुलिस अब लोगों से सुनवाई के दौरान इंग्लिश में भी बात कर सकेगी। उनकी झिझक और तरीके से दुरुस्त करने के लिए जल्द ट्रेनिंग करवाई जाएगी। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि अपनी बात को सही तरीके से रखने के लिए कम्युनिकेशन बेहतर होना चाहिए। मेट्रो सिटी में कई लोग अपनी लोकल भाषा या इंग्लिश में सहज होते हैं, इसी को ध्यान में रखकर पुलिस के लिए इंग्लिश की ट्रेनिंग करवाने का फैसला लिया गया है। एक्सपर्ट के साथ यह ट्रेनिंग शुरू कराई जाएगी।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शहर में साढ़े 400 एसआई के साथ इसकी शुरुआत की जाएगी। ये सभी क्वॉलिफाई हैं, सिर्फ उनकी कम्युनिकेशन स्किल को बेहतर किया जाएगा, ताकि पुलिस की इमेज भी बेहतर हो सके। हम जरूरत के हिसाब से अपनी भाषा को स्विच कर सकें, इसलिए यह ट्रेनिंग होगी। इससे पुलिस के साथ आम लोगों को भी सहूलियत मिलेगी।
इससे पहले गौतमबुद्धनगर पुलिस की ट्रेनिंग कई मनोचिकित्सकों के साथ हुई थी। इसका फायदा भी हुआ है। पॉश सोसायटी और कॉलोनियों से आने वाले पारिवारिक मामलों को पुलिस बेहतर तरीके से डील कर पाई और वहां सक्सेस रेट भी 70 फीसदी से ऊपर गया है। कुछ ऐसा ही प्रभाव इंग्लिश ट्रेनिंग के बाद आने की उम्मीद पुलिस कर रही है।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शहर में साढ़े 400 एसआई के साथ इसकी शुरुआत की जाएगी। ये सभी क्वॉलिफाई हैं, सिर्फ उनकी कम्युनिकेशन स्किल को बेहतर किया जाएगा, ताकि पुलिस की इमेज भी बेहतर हो सके। हम जरूरत के हिसाब से अपनी भाषा को स्विच कर सकें, इसलिए यह ट्रेनिंग होगी। इससे पुलिस के साथ आम लोगों को भी सहूलियत मिलेगी।
इससे पहले गौतमबुद्धनगर पुलिस की ट्रेनिंग कई मनोचिकित्सकों के साथ हुई थी। इसका फायदा भी हुआ है। पॉश सोसायटी और कॉलोनियों से आने वाले पारिवारिक मामलों को पुलिस बेहतर तरीके से डील कर पाई और वहां सक्सेस रेट भी 70 फीसदी से ऊपर गया है। कुछ ऐसा ही प्रभाव इंग्लिश ट्रेनिंग के बाद आने की उम्मीद पुलिस कर रही है।