नोएडावासियों अब खुलकर मनाओ नया साल; अगर टल्ली हुए तो घर छोड़कर आएगी पुलिस

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

नोएडावासियों अब खुलकर मनाओ नया साल; अगर टल्ली हुए तो घर छोड़कर आएगी पुलिस

noida


नए साल का जश्न मनाने वाले नोएडावासियों के लिए राहत की खबर है. 31 दिसंबर की रात यदि किसी ने शराब का सेवन ज्यादा कर लिया है, तो उसे घर लौटने की फिक्र करने की जरूरत नहीं है. नोएडा पुलिस ने इस विशेष मौके पर कैब सेवा की व्यवस्था की है, ताकि नशे की हालत में लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाया जा सके.नोएडा पुलिस ने नए साल के जश्न के दौरान शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. 3,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. मुख्य और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिसबल तैनात रहेंगे. 6,000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी.
 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National