आगरा : आवारा जानवर से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई वंदे भारत एक्सप्रेस; आधे घंटे तक ट्रैक पर खड़ी रही ट्रैन

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

आगरा : आवारा जानवर से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई वंदे भारत एक्सप्रेस; आधे घंटे तक ट्रैक पर खड़ी रही ट्रैन

agra


भारत देश की हाईटेक ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार की रात क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रेन से एक आवारा जानवर  टकरा गया था। इसके चलते ट्रेन ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। ट्रेन की अचानक रुक जाने से यात्रियों में खलबली मच गई। ड्राइवर नहीं नीचे उतर कर देखा तो इंजन की आगे आवारा जानवर के टकराने के निशान थे। इसके चलते ट्रेन क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसा सोमवार रात 9.45 बजे का है। वाराणसी से आगरा कैंट आते समय वंदे भारत एक्सप्रेस एत्मादपुर और छलेसर के बीच खड़ी हो गई। ट्रेन के रुकने की सूचना पर रेलवे ने तत्काल मौके सीएंडडब्ल्यू की टीम को रवाना किया। मौके पर रेलवे के अधिकारियों ने देखा कि ट्रेन के इंजन पर पशु के टकराने के निशान थे।
आवारा पशु के टकराने से ट्रेन का प्रेशर खत्म हो गया था। इस वजह से गाड़ी आगे ही नहीं बढ़ पा रही थी। सीऐंडडब्ल्यू की टीम ने मौके पर पहुंच का प्रेशर को मेंटेन किया। तब कहीं जाकर ट्रेन आगरा कैंट के लिए रवाना हुई।
सुपरफास्ट वंदे भारत एक्सप्रेस के अचानक रुक जाने से यात्रियों में हड़कंप मच गया था। ट्रेन एत्मादपुर छलेसर के बीच में आधे घंटे तक खड़ी रही इस बीच यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना भी करना पड़ा। ट्रेन का प्रेशर मेंटेन होने के बाद ट्रेन 10.14 बजे आगरा कैंट के लिए रवाना हुई।
वंदे भारत एक्सप्रेस देश की हाई स्पीड ट्रेन में शामिल है। इस ट्रेन को हाईटेक टेक्नॉलजी से तैयार किया गया है। आवारा पशु के टकराने से ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि आवारा पशु ट्रेन को काफी बड़ा नुकसान पहुंचा सकता था। एक बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि पशु के टकराने के बाद उसका प्रेशर खत्म हो गया इस वजह से उसकी स्पीड रुक गई थी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National