गोहाना : जिला स्तरीय खेलों में अरमान ने जीता रजत पदक
गांव बड़ौता के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 11 वीं कक्षा के अरमान में जिला स्तरीय खेलों में भारोतोलन की स्पर्धा में रजत पदक जीता। उसने 55 किलोग्राम में पदक जीता। विद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य सुनीता और शिक्षकों ने उसे सम्मानित किया। प्रवक्ता अनिल वत्स ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता रविवार को जवाहरलाल विद्यालय गोहाना में आयोजित की गई थी। इस मौके पर शिक्षक सतीश शर्मा, आशा, मोनिका, अश्विनी, बलराज, अंजू व सरीता मौजूद रहे।