स्कूल में पाकिस्तानी टीचर, 9 साल से कर रही नौकरी; किसीको भनक तक नहीं
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक पाकिस्तानी महिला 9 साल से टीचर की नौकरी कर रही थी। बताया जा रहा है कि यह महिला फर्जी तरीके से निवास प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी कर रही थी। गोपनीय जांच होने के बाद मामले का खुलासा हुआ कि महिला ने अपना फर्जी निवास प्रमाण पत्र रामपुर से बनवाया था। जांच में ये निवास प्रमाण पत्र फर्जी निकला। अब महिला शिक्षक पर खंड शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर थाना फतेहगंज में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोप है कि शुमायला खान पाकिस्तानी महिला है, जिसने रामपुर से फर्जी दस्तावेजों को तैयार कराकर यहां पर नौकरी हासिल की। वह पिछले नौ सालों से नौकरी कर रही थी। अब उसे ससपेंड कर दिया गया है।
मामला बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी विकास खंड के माधोपुर प्राथमिक विद्यालय का है। यहां 9 साल से पाकिस्तान की रहने वाली एक महिला शुमायला खान नौकरी कर रही थी। महिला ने अपना फर्जी प्रमाण पत्र रामपुर से बनवाया और वो बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी कर रही थी। किसी ने इस महिला की शिकायत डीएम से की थी। इसके बाद डीएम ने मामले की गोपनीय जांच करवाई। इसके बाद रामपुर के निवास प्रमाण पत्र को रामपुर सदर SDM ने खारिज कर दिया। साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग ने महिला को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिक्षा विभाग ने महिला शिक्षक को अब तक दिए गए वेतन की वसूली करने की बात कही है।