गोहाना : कथूरा के किसानो ने महिला सांसद की टिप्पणी पर जताया रोष , जलाया सांसद का पुतला
कथूरा गांव में मंगलवार को भाजपा महिला सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन पर की गई टिप्पणी के विरोध में रोष प्रकट किया। किसानों ने गांव के अड्डे पर एकत्रित होकर सांसद कंगना रनौत का पुतला भी जलाया। उन्होंने सरकार से किसान विरोधी टिप्पणी करने पर सांसद कंगना रनौत पर कार्रवाई करने और सांसद द्वारा सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की। किसानों का नेतृत्व भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने किया। सत्यवान नरवाल ने कहा कि हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के किसानों ने एमएसपी और अन्य मांगों को लेकर आंदोलन किया था। आंदोलन के चलते किसानों ने दिल्ली बॉर्डर पर कई माह तक अपना धरना जारी रखा था। किसानों का आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से चला था। इस दौरान किसी प्रकार का उपद्रव नहीं हुआ। इसके बावजूद बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।