गोहाना : कोहला में 21 दिन से किसानो का धरना जारी , CM सैनी के आने पर काले झंडे दिखाकर करेंगे विरोध

भारतीय किसान मजदूर यूनियन के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र पहल ने कहा कि गांव कोहला में 21 दिन से किसान धरने पर बैठे हैं। किसानों के खेतों से तेल कंपनी बहुत कम मुआवजा देकर पाइप लाइन दबाना चाहती है। प्रदेश सरकार किसानों की सुनवाई नहीं कर रही है। इस पर यूनियन द्वारा किसानों से मिलकर रविवार को सीएम नायब सिंह सैनी के गोहाना रैली में आने पर काले झंडे दिखाकर विरोध करेंगे। यूनियन द्वारा यह एलान करने पर पुलिस सतर्क हो गई है।