गोहाना: किसान 25 अगस्त तक करवा सकेंगे फसलों का बीमा- SDM विवेक

  1. Home
  2. Breaking news

गोहाना: किसान 25 अगस्त तक करवा सकेंगे फसलों का बीमा- SDM विवेक

gohana


 एसडीएम विवेक आर्य ने कहा कि किसान 25 अगस्त तक अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं। किसानों को जागरूक करने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा मोबाइल वैन चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खेती को जोखिम मुक्त बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गई है। सरकार द्वारा योजना के तहत बीमा करवाने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों को फसल बीमा के साथ-साथ विभाग की अन्य सभी स्कीमों के बारे में भी बताएं। किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए भी जागरूक किया जाए। किसान मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण जरूर करवाएं। दूसरी तरफ मुंडलाना खंड के प्रबंधक डा. अमित कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा कम वर्षा होने के चलते किसानों को प्रति एकड़ दो-दो हजार रुपये देने की घोषणा की है। इसके लिए किसान पंजीकरण जरूर कराएं। सरकार द्वारा मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत प्रति एकड़ सात हजार रुपये दिए जाते हैं। अगर किसी किसान ने धान की जगह दूसरी फसल उगाई है तो वह अपना पंजीकरण करवाए। अगर किसी किसान का खेत खाली है तो वह भी पोर्टल पर इसकी जानकारी दे।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National

News Hub