Hindenburg Report: टॉप-10 अमीरों की सूची से बाहर हुए गौतम अदाणी

  1. Home
  2. Breaking news

Hindenburg Report: टॉप-10 अमीरों की सूची से बाहर हुए गौतम अदाणी

Hindenburg Report

- तीन दिन में 34 अरब डॉलर का नुकसान


Hindenburg Report: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट बाद एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शुमार गौतम अदाणी को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। तीन दिन के अंदर - अंदर उनके ग्रुप की कंपनियों को 34 अरब डॉलर का घाटा हुआ है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में भी गौतम अदाणी टॉप-10 अमीरों की सूची से बाहर हो गए हैं। 

कंपनियों के शेयरों में गिरावट

अदाणी चौथे स्थान से गिरकर 11वें स्थान पर आ गए हैं उनके ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही गौतम अदाणी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब खो सकते हैं। 

नेटवर्थ घटकर 84.4 अरब डॉलर पहुंची 

गौतम अदाणी की नेटवर्थ अब घटकर 84.4 अरब डॉलर पहुंच चुकी है। रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी से वह अब सिर्फ एक पायदान ऊपर हैं। अंबानी की कुल संपत्ति 82.2 बिलियन डॉलर है। 

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 

25 जनवरी को हिंडनबर्ग ने अदाणी ग्रुप से संबंधित 32 हजार शब्दों की एक रिपोर्ट जारी की और निष्कर्ष में 88 प्रश्नों को शामिल किया। रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि समूह दशकों से शेयरों के हेरफेर और अकाउंट की धोखाधड़ी में शामिल है। रिपोर्ट में बताया गया कि तीन साल में शेयरों की कीमतें बढ़ने से अदाणी समूह के संस्थापक गौतम अदाणी की संपत्ति एक अरब डॉलर बढ़कर 120 अरब डॉलर हो गई है। समूह की 7 कंपनियों के शेयर औसत 819 फीसदी बढ़े हैं। 

ये भी पढ़ें : Visakhapatnam होगी आंध्रप्रदेश की नई राजधानी

ये भी पढ़ें : फिल्मों की सफलता को कमाई से आंका जाता है, जैसे कला के कोई और मायने ही नहीं हैं: कंगना

ये भी पढ़ें : Team India को बड़ा झटका! ये स्टार खिलाड़ी नहीं खेल पाएगा एक भी मैच

ये भी पढ़ें : Emergency Landing at Lucknow Airport: लखनऊ-कोलकाता फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National