Delhi: Manish Sisodia ने PM को लिखा पत्र, कहा-

  1. Home
  2. Breaking news

Delhi: Manish Sisodia ने PM को लिखा पत्र, कहा-

manish sisodiya

कहा-उनकी बातें सुनकर मेरा दिल बैठ जाता है- 


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है.. PM की शिक्षा को कभी केजरीवाल तो कभी कांग्रेस के बड़े नेता सवाल करते नजर आते है.. अब दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम चिट्ठी लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पढ़े लिखे होने का सवाल उठाया है। 

सिसोदिया ने अपनी चिट्ठी में कहा :
सिसोदिया ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि प्रधानमंत्री का कम पढ़ा लिखा होना देश के लिए बेहद खतरनाक ह। सिसोदिया ने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी विज्ञान की बातें नहीं समझते, वे शिक्षा का महत्व नहीं समझते। पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने 60,000 स्कूल बंद किए। भारत की तरक्की के लिए पढ़ा लिखा पीएम होना बेहद जरूरी है।

manish sisodiya wrote letter to modi

सिसोदिया ने लिखा, 'आज हम 21वीं सदी में जी रहे हैं। दुनिया भर में विज्ञान और टेक्नॉलॉजी में हर रोज नई तरक्की हो रही है। सारी दुनिया ऑफिशियल इंटेलिजेंस की बात कर रही है। ऐसे में जब में प्रधानमंत्री को ये कहते हुए सुनाता हूं कि गंदे नाले में पाइप डालकर उसकी गंदी गैस से चाय या खाना बनाया जा सकता है, तो मेरा दिल बैठ जाता है। क्या नाली की गंदी गैस से चाय या खाना बनाया जा सकता है? नहीं।

manish sisodiya

जब प्रधानमंत्री कहते हैं कि बादलों के पीछे उड़ते जहाज को रडार नहीं पकड़ सकता तो घरी दुनिया के वो लोगों में तो हास्य के पात्र बनते हैं। स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चे उनका मजाक बनाते हैं।'

60 हजार सरकारी स्कूलों को बंद किया जाना इसका प्रमाण : 
उन्होंने लिखा- हाल के वर्षों में 60 हजार सरकारी स्कूलों को बंद किया जाना इस बात का जीता जागता प्रमाण है। ऐसे में मेरा भारत कैसे तरक्की करेगा। आप अपनी छोटी सी कंपनी के लिए एक मैनेजर रखने के लिए भी एक पढ़े-लिखे व्यक्ति को ही ढूंढ़ते हैं। क्या देश के सबसे बड़े मैनेजर को पढ़ा-लिखा नहीं होना चाहिए। 

manish sisodiya

KEJRIWAL ने भी बोला हमला : 
वहीं, अरविंद केजरीवाल ने इस पत्र को ट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा- मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम चिट्ठी लिखी -प्रधानमंत्री का कम पढ़ा-लिखा होना देश के लिए बेहद खतरनाक, मोदी जी विज्ञान की बातें नहीं समझते, मोदी जी शिक्षा का महत्व नहीं समझते, पिछले कुछ वर्षों में 60,000 स्कूल बंद किए, भारत की तरक्की के लिए पढ़ा-लिखा पीएम होना ज़रूरी।

modi manish sisodiya

ये भी पढ़ें -

Money Laundering Case : दिल्ली हाईकोर्ट से सत्येंद्र जैन को लगा बड़ा झटका! कोर्ट ने की जमानत याचिका खारिज

दलाल के माध्यम से 30,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में एएसआई अरेस्ट

पति के शक से तंग आ छोड़ा घर, क्राइम ब्रांच ने 5 साल बाद ढूंढा।

RBI Monetary Policy : RBI ने रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर रखा बरकरार, महंगे कर्ज की आशंका नहीं

Sidhu Moosewala New Song Release Date : सिद्धू मूसेवाला का नया गाना 'मेरा नाम' 7 अप्रैल को होगा रिलीज

चलती ट्रेन में यात्री पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, बच्चे समेत 3 की मौत, 8 लोग घायल

Government Jobs 2023 : 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट इन 19 हजार पदों पर निकली वैकेंसी में सकेंगे अप्लाई

Corona Case in Haryana : हरियाणा में कोरोना का कहर, ये जिले बने हॉटस्पॉट, इस जिले एक मरीज की मौत

Ex-US President Trump arrested over hush money payment to porn star Stormy Daniels

सोनीपत में 'लव स्टोरी' का खौफनाक अंत:प्रेमिका को कनाडा से बुला गोलियां मारी, लाश फार्म हाउस में दफनाई, 9 महीने बाद मिला कंकाल

हरियाणा में 24 घंटे में कोरोना से दूसरी मौत:एक्टिव केस 1000 के पास, गुरुग्राम-फरीदाबाद में बिगड़ते हालात, मंत्री बोले- अलर्ट मोड पर रहें

Around The Web

Uttar Pradesh

National