रोहतक के हॉटल में पुलिस की छापेमारी, 1 लड़की के सात 2 लड़के अरेस्ट

  1. Home
  2. Breaking news

रोहतक के हॉटल में पुलिस की छापेमारी, 1 लड़की के सात 2 लड़के अरेस्ट

Police


रोहतक पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दिल्ली बाईपास स्थित होटलों से 1 लङकी व 2 लडको को काबू किया गया है। होटलों मे वेश्यावृति का अवैध धंधा चल रहा था। आरोपियो को पेश अदालत किया गया। अदालत के आदेश पर आरोपियो को न्यायिक हिरासत भेजा गया है। होटलों से दो युवतियों को भी मुक्त कराया गया है। 


सहायक पुलिस अधीक्षक वाई. वी. आर शशि शेखर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली बाईपास स्थित होटलों मे वेश्यावृति का अवैध धंधा चल रहा है। सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र बिजारणिया के दिशा निर्देशो अनुसार उप पुलिस अधीक्षक  गुलाब के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर होटल की तरफ टीम रवाना किया गया। दिल्ली बाईपास स्थित होटलों मे पुलिस टीम नें फर्जी ग्राहक बनाकर होटल के अंदर भेजा गया। थाना अर्बन एस्टेट व थाना महिला द्वारा अलग-2 टीमों का गठन कर एक-साथ अलग-2 होटलों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान होटलों में कार्यरत एक युवती व दो युवकों को काबू किया गया।

इसके अलावा होटलों से दो युवतीयों को भी मुक्त कराया गया है जिनसे आरोपियों द्वारा जबरदस्ती वेश्यावृति का धंधा कराया जा रहा था। आरोपियो के खिलाफ धारा 3,4,5,6,7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम, 1956 व धारा 143(2), 144(2) बीएनएस के तहत थाना अर्बन एस्टेट में अभियोग अंकित किया गया। तीनों आरोपियों को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। मुक्त कराई गई दोनो युवतीयों के न्यायिक मजिस्ट्रेट के समुख पेश करके कथन अंकित कराए गए है। होटल मालिक फरार चल रहा है जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस निरंतर छापेमारी कर रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National