गोहाना : डाक कावड़ लाने के दौरान दो युवको में हुई बहस , युवक ने किए कैंची से वार
डाक कावंड़ लाने के दौरान गांव गढ़ी सराय नामदार खां के युवकों में कहासुनी हो गई थी। उसी रंजिश में एक युवक पर कैंची से छाती में वार करके उसे घायल कर दिया गया। उसे जातिसूचक शब्द कहे गए। युवक को नागरिक अस्पताल गोहाना से बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।
गांव गढ़ी सराय नामदार खां के रवि मेहरा ने पुलिस को बताया कि वह अपने गांव के युवकों के साथ हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर आया था। उनके गांव का कर्मबीर भी डाक कांवड़ लेकर आया था। रास्ते में कर्मबीर के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी। रवि के अनुसार शनिवार शाम को उसे कर्मबीर सोनीपत रोड पर नागर हेयर ड्रेसर दुकान पर मिला। वह कहने लगा तू क्या दादा बनता है। उसने कहा कि कांवड़ को लेकर जो विवाद हुआ वह ठीक नहीं था। इस पर कर्मबीर ने उसे जातिसूचक शब्द कहे और दुकान से कैंची उठाकर उसकी छाती में वार किया। गला पकडक़र उसे गिरा दिया। उसके बाद नरेंद्र व ललित ने भी उसे मारपीट की। उसे एक युवक ने छुड़वाया और अस्पताल लेकर गया।
गांव गढ़ी सराय नामदार खां के रवि मेहरा ने पुलिस को बताया कि वह अपने गांव के युवकों के साथ हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर आया था। उनके गांव का कर्मबीर भी डाक कांवड़ लेकर आया था। रास्ते में कर्मबीर के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी। रवि के अनुसार शनिवार शाम को उसे कर्मबीर सोनीपत रोड पर नागर हेयर ड्रेसर दुकान पर मिला। वह कहने लगा तू क्या दादा बनता है। उसने कहा कि कांवड़ को लेकर जो विवाद हुआ वह ठीक नहीं था। इस पर कर्मबीर ने उसे जातिसूचक शब्द कहे और दुकान से कैंची उठाकर उसकी छाती में वार किया। गला पकडक़र उसे गिरा दिया। उसके बाद नरेंद्र व ललित ने भी उसे मारपीट की। उसे एक युवक ने छुड़वाया और अस्पताल लेकर गया।