नारनौल : 33 एटीएम, 28 पासबुक व 12 चैकबुक के साथ युवक गिरफ्तार; साइबर ठगी का करता था काम

सिंघाना-नारनौल रोड पर एक युवक को 33 एटीएम, 28 बैंक पासबुक व 12 चैकबुक के साथ पकड़ा है। आरोपी की पहचान चिंडालिया निवासी एक युवक के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक नारनौल की तरफ आ रहा है। जिसकी कार में फर्जी बैंक एटीएम कार्ड, फर्जी बैंक पासबुक व चैकबुक भी हो सकते हैं।
पुलिस ने सूचना के बाद सिंघाना की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसके कुछ समय बाद एक गाड़ी आती दिखाई दी, जिसे रोक कर तलाशी शुरू की। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम चिंडालिया निवासी मोहित बताया। जिसकी तलाशी लेने पर एक मोबाइल मिला। जिसके व्हाट्स अप की जांच की तो चैटिंग व वाइस मैसेज में साइबर ठगी से संबंधित बातें व मैसेज मिले। इसके साथ युवक के पास एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक व चैकबुक की फोटो भी पाई गई।
गाड़ी की तलाशी लेने पर डेस्क बोर्ड में बहुत सारे एटीएम कार्ड व बैंक पासबुक, चैकबुक मिली। पुलिस जांच में 33 एटीएम कार्ड, 28 बैंक पासबुक व 12 चैकबुक मिली। इनके बारे में युवक से पूछने पर कोई संतोष जनक जवाब नही दे सका। युवक ने पूछताछ में बताया कि यह फर्जी एटीएम कार्ड, चैक बुक, पास बुक को वह साइबर फ्राड करने में प्रयोग करता है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।