नारनौल : स्कूल संचालक का अपहरण कर, 1.62 लाख रुपये लेकर जंगल में छोड़ा

  1. Home
  2. Crime

नारनौल : स्कूल संचालक का अपहरण कर, 1.62 लाख रुपये लेकर जंगल में छोड़ा

narnaul


हरियाणा के नारनौल क्षेत्र में एक निजी स्कूल संचालक का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर 25 लाख रुपये की मांग की। जब 25 लाख रुपये नहीं मिले तो फोन पे से 1.50 लाख से अधिक रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद महेंद्रगढ़ के बुडिन गांव के पास जंगल में छोड़ कर कार सवार बदमाश भाग गए। इसके बाद राहगीरों की मदद से परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। 
पुलिस शिकायत में नारनौल के मोहल्ला कायस्थवाडा निवासी राकेश कुमार ने बताया कि उसने बापडोली सीमा में अपना प्राइवेट स्कूल चाणक्य पब्लिक के नाम से कर रखा है। जब वह 8 नवंबर को करीब दो बजे अपने स्कूल से स्कूटी से घर आ रहा था। जब वह बाबा जोधादास मंदिर महरमपुर के पास पहुंचा तो कच्चा रास्ता में पहुंचा तो एक गाड़ी खड़ी थी। इस गाड़ी के नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी हुई थी। इसके बाहर तीन लड़के खड़े थे। उन्होंने स्कूटी को रुकवा लिया और उसे नीचे गिरा दिया। उसे जबरदस्ती उठा कर गाड़ी में डाल लिया। गाड़ी में बैठे पांच व्यक्तियों ने अपहरण कर गाड़ी में बैठा लिया और मुंह पर कपड़ा ढक दिया।
वह रास्ते में चलते चलते मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे। उन्होंने रास्ता में उसकी जेब से 15000 रुपये निकाल लिए और एक पहाड़ी के पास ले जाकर कार से उतार लिया। वहां पर एक व्यक्ति ओर मिला। उसे पहाड़ी के ऊपर लेकर गए और एक पत्थर पर बैठा  दिया। इस दौरान एक लड़के ने उसका मोबाइल ले लिया और कहा कि 50 लाख रुपये दे। उसने कहा कि मेरे पास नही है। इसके बाद कहा कि 25 लाख रुपये मंगवा कर दे। उसने अपने दोस्त संजय वर्मा को फोन करके कहा कि जमीन का एग्रीमेंट करवाना है। उसे 25 लाख रुपये चाहिए। नसीबपुर लेकर मिलों कोई आदमी मिलेगा, उसे दे देना।
यह बात उससे बदमाशों ने कहने के लिए कहा। इस पर उसके दोस्त ने कहा कि 25 लाख रुपये नही है। एक लड़के ने मेरा मोबाइल ले लिया और फोन पे से विकास प्राइवेट कंपनी नाम के खाता में एक बार 50000, दूसरी बार 50000 रुपये ट्रांसफर कर लिए। उन्होंने रुपये देने की बात कही और उसके साथ मारपीट की। उन्होंने दूसरे खाते से 62000 रुपये ट्रांसफर कर लिए। उसके बाद पहाड़ी से नीचे लेकर आ गए और मोबाइल की सिम मुंह में लेकर तोड़ दी। 
इसके बाद जंगल में छोड़कर अपनी गाड़ी कार में बैठकर चले गए। इस दौरान उसे एक राहगीर मिला और बताया कि यह बुडीन गांव है। वह गांव के अड्डा पर चला गया। जहां पर एक समशेर नाम के व्यक्ति ने अपना फोन दिया। उसके मोबाइल से अपने दोस्त संजय वर्मा के पास फोन किया और घटना के बारे में बताया।  सूचना के बाद संजय व अन्य साथी आ गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पीड़ित ने पुलिस शिकायत में बताया कि बदमाशों ने 15 हजार उसकी जेब व 162000 फोन से ट्रांसफर कर लिए। पुलिस ने 6 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National