Nikki Yadav murder case: शादी के मंडप की जगह फ्रीजर में होना पड़ा दफन बेवफाई और धोखेबाजी की शिकार हो गई निक्की
शादी को लेकर हुआ दोनों में झगड़ा, प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
22 साल की निक्की हरियाणा के झज्जर की रहने वाली थी। बता दें कि 24 साल के साहिल से उनकी मुलाकात कोचिंग के दौरान हुई थी। गौरतलब है कि दोनों की मुलाकात 2018 में हुई थी। साहिल स्कूल के बाद जनवरी 2018 में उत्तम नगर की करियर प्वाइंट कोचिंग में एसएससी एग्जाम की तैयारी करने पहुंचा था जिस दौरान उनकी मुलाकात निकी यादव से हुई।
कैसे बढ़ी मित्रता:
निक्की भी इसी दौरान उत्तम नगर के ही आकाश इंस्टीट्यूट में मेडिकल एग्जाम की तैयारी करने पहुंची थी दोनों एक ही बस में आते जाते थे। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और बाद में प्यार हो गया। साहिल ने फरवरी 2018 में ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज में एडमिशन लिया और इसी कॉलेज में उनकी भी दिए करने के लिए पहुंच गई। जिसके बाद दोनों एक ही कमरे में यानी लीविंग पर रहने लग गए।
निकी यादव मर्डर केस में अब हो रहे बड़े खुलासे:
दिल्ली में निकी यादव मर्डर केस में अब दिन प्रति दिन नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस के मुताबिक शादी की खबर मिलने के बाद निकी और साहिल गहलोत का कार में खूब झगड़ा हुआ। झगड़ा होते होते बात इतनी बढ़ गई कि गुस्सा ही साहिल ने मोबाइल की केबल तार से निक्की का गला घोट दिया। मर्डर करने के बाद भी साहिल के हौसले यहीं नहीं रुके इसके बाद ही उसने निक्की की लाश को ठिकाने लगाने के लिए कई पैंतरे अजमाए।
5 दिनों तक फ्रिज में रखा शव :
निकी के प्रेमी साहिल ने निकी का शॉप 5 दिनों तक अपने ढाबे के फ्रिज में छुपा रखा था। गौरतलब है कि वह इस लाश को ठिकाने लगाना चाहता था लेकिन इससे पहले ही किसी ने police को खबर कर दी। जानकारी के बाद पुलिस भी ढाबे पर पहुंची और ढाबे को इकाई खंगालना शुरू कर दिया। लाश मिलने के बाद कड़ी पर कड़ी जोड़ी गई और बीते मंगलवार को साहिल को अरेस्ट कर लिया गया। बता दें कि 1 दिन बाद यानी आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा वहीं आज ही नेकी का पोस्टमार्टम किया जाना है।
10 फरवरी को दूसरी लड़की से की शादी:
साहिल पहले तो डर कर नेकी की लाश को लेकर सड़कों पर घूमता रहा उसके बाद ठंडे दिमाग से उसने लाश को अपने गांव के ढाबा मित्र आपने पहुंचाया। साहिल ने लाश ढाबे के फ्रिज में छुपा दी और घर चला गया। इसके बाद घर वालों के कहने पर 10 फरवरी को दूसरी लड़की से शादी कर ली। लेकिन पुलिस को खबर मिलते ही साहिल के काले कारनामों का भांडा फूट गया।
जांच में जुटी Police:
DCP crime Branch की माने तो साहिल की शादी परिवार ने कहीं और तय कर दी थी। बीते 10 फरवरी को शादी थी। साहिल ने लिखी से यह बात गुप्त रखी लेकिन इसी तरह से निक्की को 9 फरवरी को पता चल गया। इसी दिन दोनों ने गोवा जाने का प्लान बनाया था लेकिन साहिल नहीं जाने से इनकार कर दिया फिर दोनों में झगड़ा हुआ साहिल ने निकी को बुलाया और दोनों कार में घूमने निकल गए।
ये भी पढ़ें-
* Haryana : बहादुर बेटी ने छुड़ाए 5 बदमाशों के छक्के
* IT Raid At BBC Office : BBC ऑफिस के चप्पे-चप्पे को खंगाला जा रहा, IT सर्वे का काम दूसरे दिन भी जारी
* Women T20 World Cup 2023 : भारत-वेस्टइंडीज का आज जबरदस्त मुकाबला
* Gadar 2 Motion Poster Out - सामने आया सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' का मोशन पोस्टर
* विधायक नैना चौटाला का बाढड़ा हल्का वासियों को बड़ा तोहफा
* चाचा के साथ भाग गई शादीशुदा भतीजी
* Suhagrat Viral Video: शादी की पहली रात हुआ कुछ ऐसा... गलती से पोस्ट हो गया सुहागरात का वीडियो
* गोहाना में चोरी की बाइक खरीदने वाला साहिल गिरफ्तार
* गोहाना की पुलिस ने मोटरसाइकिल, मोबाइल व पर्स छीनने की घटना मे संलिप्त दो आरोपियों को गिरफतार
* हरियाणा में प्रॉपर्टी टैक्स सर्वे में 40 करोड़ का घोटाला
* Honeypreet ने Ram Rahim का हाथ पकड़कर केक काटा
* Dream Girl 2 Release Date : बैकलेस लहंगा पहन आयुष्मान खुराना ने की 'पठान' से बात
* Bambiha Group पर Punjab Police का कड़ा एक्शन
* BBC के Delhi Office पर IT ने मारा छापा - 60 से 70 लोगों की टीम पहुंची
* Naiyo Lagda Song Out- फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का 'नाइयो लगदा' सांग रिलीज
* Women IPL Auction 2023- 5 खिलाड़ियों पर करोड़ों की बरसात
* महाराष्ट्र में बेकाबू वैन ने 19 महिलाओं को कुचला, 5 की ऑन स्पॉट मौत, 14 घायल