करनाल : PNB बैंक में हुआ घोटाला; कैशियर ने किया 60 लाख रुपए का गबन

  1. Home
  2. Crime

करनाल : PNB बैंक में हुआ घोटाला; कैशियर ने किया 60 लाख रुपए का गबन

karnal


हरियाणा के करनाल जिले में पंजाब नेशनल बैंक में लाखों रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है। बैंक के ब्रांच मैनेजर की दी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अपनी शिकायत में बैंक मैनेजर ने कैशियर पर करीब 59.67 लाख रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। मैनेजर ने बताया कि कैश की गिनती करते समय मामले का खुलासा हुआ।
पंजाब नेशनल बैंक सेक्टर-13 के शाखा प्रमुख प्रमोद गर्ग ने शिकायत दी कि 14 नवंबर को उसका कैशियर गीतेश बरेजा ने स्टाफ से कैश बुक में साइन करवाने आया। ऑफिसर अंकिता, उपप्रबंधक दीपा ने रजिस्टर और सिस्टम में कैश की राशि एक जैसा पाकर रजिस्टर पर तो साइन कर दिए। उन्होंने गीतेश बरेजा को भौतिक कैश चैक करवाने को कहा। गीतेश बरेजा हमेशा की तरह टाल मटोल करने लगा। स्टाफ ने इसकी सूचना उसे दी। उसने गीतेश बरेजा को कैश चेक करवाने के निर्देश दिए गए। लेकिन वो फिर से टाल मटोल करने लगा। जब स्टाफ ने कैश चेक करवाने की जिद की तो आरोपी ने कहा कि कैश नहीं है।
उन्होंने बताया किर हमने उसका संदूक खोलकर देखा तो उसमे दो से ढाई लाख रुपए ही दिखे। उसने उपप्रबंधक दीपा, ऑफिसर अंकिता और दो क्लर्क राकेश भारती, सिद्धार्थ माटा को स्ट्रोंग रुम में फिजिकल कैश रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए। जिसमें 2 लाख 23 हजार 159 रुपए मिले हैं। बैंक के हिसाब से कैशियर गीतेश बरेजा के पास करीब 60 लाख रुपए नहीं मिले, जिसका आरोपी ने गबन किया है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा बैंक के एटीएम और बीएनए में गबन हो सकता है। इसकी जांच करके पुलिस को रिपोर्ट दी जाएगी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी कैशियर गीतेश बरेजा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अब उसका रिमांड हासिल किया जाएगा और उससे उस पैसे की रिकवरी की जाएगी जिसका उसने गबन कर दिया है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National