नारनौल : मंदिर से माता की मूर्ति चोरी कर, शहर बेचने जा रहे चोर हुए गिरफ्तार

  1. Home
  2. Crime

नारनौल : मंदिर से माता की मूर्ति चोरी कर, शहर बेचने जा रहे चोर हुए गिरफ्तार

narnaul


हरियाणा में नारनौल क्षेत्र के गढ़ी महासर माता मंदिर से चांदी की मूर्ति, छत्र के साथ दानपात्र में से नकदी चोरी करने वाले तीन आरोपी रेवाड़ी से पकड़े गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला झज्जर के गांव बेरी हाल धौड़ चौक झज्जर निवासी अंकित उर्फ विकास, राजस्थान के जिला अलवर के गांव ढाणी खुन्दरोठ निवासी अंकित उर्फ अनु व अजय उर्फ अज्जू के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मंदिर से चोरी हुई माता की मूर्ति को बरामद कर लिया है।
रेवाड़ी की अपराध शाखा-1 इंचार्ज निरीक्षक सुमेर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन युवक गांव गढ़ी महासर मंदिर से चांदी की मूर्ति चोरी करने के बाद उसे रेवाड़ी बेचने के लिए आ रहे हैं। तीनों युवक अभी बावल रोड नया बाईपास के नजदीक खड़े हुए हैं। सूचना पर तुरंत टीम तैयार की और बताए हुए स्थान पर पहुंचकर आरोपियों को काबू किया गया।
आरोपियों की तलाशी लेने पर कब्जे से एक चांदी की मूर्ति बरामद हुई। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उपरोक्त मूर्ति उन्होंने गांव गढ़ी महासर मंदिर से चोरी की थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मंदिर के पुजारी मुकेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 4 नवंबर की रात माता की चांदी की मूर्ति ढाई किलो व चांदी का छत्र (डेढ़ से दो किलो) चोरी हो गया। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो 3 लड़के मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे, जिन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
गढ़ी महासर मंदिर से चोरी की गई चांदी की मूर्ति करीब 10 साल पहले किसी श्रद्धालु ने रखवाई थी। वहीं मंदिर में सैकड़ों वर्ष पहले बनाया गया था, जहां लगातार श्रद्धालुओं आते रहते हैं। पौराणिक कथा के अनुसार, पांडवों ने सबसे पहले वैष्णो देवी व महेश्वरी पीठ का दर्शन किया था। इसके बाद पांडवों ने महासर माता के दर्शन किए थे। चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी पर माता पिंडी के विशेष दर्शन होने पर सप्तमी पर भव्य मेला भरता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National