यमुनानगर : इंस्पेक्टर की पत्नी ने किया अपनी सास का मर्डर; बचने के लिए बनाई लूट की कहानी

  1. Home
  2. Crime

यमुनानगर : इंस्पेक्टर की पत्नी ने किया अपनी सास का मर्डर; बचने के लिए बनाई लूट की कहानी

yamunanagar


हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की मां की हत्या और घर में लूट केस में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इंस्पेक्टर की पत्नी शिल्पी ही इस हत्याकांड में मास्टरमाइंड निकली है। पुलिस ने इंस्पेक्टर की पत्नी शिल्पी को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी राजेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक सप्ताह के भीतर इस हाई प्रोफाइल केस से पर्दा उठाया। डीएसपी ने बताया कि शिल्पी ने हाथापाई के बाद अपनी सास का गला घोट उसे मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने पूछताछ में खुलासा हुआ है कि शिल्पी का किसी दूसरे व्यक्ति के साथ भी रिश्ते थे। पुलिस अब शिल्पी को कोर्ट में पेश कर रिमांड में लेगी।
हरियाणा के यमुनानगर जिले में पुलिस इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की 55-60 वर्षीय मां राजबाला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। निर्मल सिंह जिले से बाहर पोस्टेड थे। वारदात के समय घर में उनकी बुजुर्ग मां और पत्नी मौजूद थीं। शिल्पी ने पुलिस को बताया था कि वो दोपहर करीब 1 बजे घर से निकली थीं। उसे अपने बुटीक के बाद बैंक में कोई काम था। वापसी पर अपनी सास के लिए दवाइयां लानी थी, लेकिन जब वह घर वापस पहुंची तो घर का सामान बिखरा हुआ था और राजबाला मृत मिलीं।
वारदात की खबर मिलते ही एसपी यमुनानगर और डीएसपी राजेश अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। डॉग स्क्वायड के जरिए इलाके की जांच की गई थी।। घर में लगे CCTV कैमरों की भी जांच की गई थी। सीसीटीवी फुटेज में किसी की घर में घुसते और वहां से निकलते हुए कोई तस्वीर सामने नहीं आई। ऐसे में पुलिस को शिल्पी पर शक हुआ। पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच बता दिया। पुलिस ने शिल्पी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National