यमुनानगर : पत्नी करती थी पराए मर्दो से बात, पति होता था खुश; बाद में जो हुआ....सब हैरान

  1. Home
  2. Crime

यमुनानगर : पत्नी करती थी पराए मर्दो से बात, पति होता था खुश; बाद में जो हुआ....सब हैरान

yamunanagar


हरियाणा के यमुनागर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक पत्नी अपने पति के सामने दूसरे पराए मर्दों के साथ बात करती थी। लेकिन उसका पति पत्नि की इस हरकत से बिल्कुल भी नाराज नहीं होता था। पत्नी उसके सामने जिन मर्दों से बात करती थी उन्हें बाबू, शोना कहकर बुलाती थी। पत्नी जब ऐसा करती थी तो पति इस बात से खुश होता था।

क्या है मामला 
ये दंपति फर्जी आईडी बनाकर लोगों के साथ ठगी करते थे। दोनों ने मिलकर बिहार के एक युवक को 25 लाख की चपत लगाई। दंपती ने विगो एप पर अपनी कई आईडी बना रखी थी। गुरप्रीत और परमिंदर कौर मिलकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे और उनसे लाखों रुपये ठग लेते थे। परमिंदर कौर दिल्ली के एक कॉल सेंटर में काम कर चुकी है। शादी के बाद वो यमुनानगर आ गई। वो अपने पति के सामने अपने जाल में फंसाए युवकों से बाते करती थी। पत्नी जब युवकों से बात कर रही होती थी तो वो खुश होता था।
परमिंदर कौर ने शिवानी नाम की एक फेक आईडी से बिहार निवासी एक युवक को अपना शिकार बनाया। पीड़ित भी परमिंदर कौर की बातों में आकर पैसे देने लग गया। उसने डीपी पर किसी दूसरी लड़की की फोटो लगाकर उससे 25 लाख रुपये ठग लिए। 25 लाख रुपये ठगने के बाद परमिंदर कौर ने पीड़ित युवक को मैसेज भेजा कि शिवानी की बीमारी के चलते मौत हो गई है। ऐसे में पीड़ित को शक हुआ और वो पुलिस के पास पहुंचा।
पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू कि तो उन्हें पता चला कि परमिंदर कौर और उसका पति फर्जीवाड़े में लिप्त हैं। दोनों ने सोशल मीडिया एप पर तीन लड़कियों के नाम से आईडी बनाई हुई थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों 3 दिन की रिमांड पर भेजा है। पुलिस का कहना है कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। दोनों ने अबतक कितने लोगों को ठगा है इसकी जांच की जा रही है।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National