करनाल : SI ने 6 साल तक किया महिला का शोषण; शादी होने पर SI ने किया ब्लैकमेल

  1. Home
  2. Crime

करनाल : SI ने 6 साल तक किया महिला का शोषण; शादी होने पर SI ने किया ब्लैकमेल

karnal


हरियाणा के करनाल में अपनी ही सहयोगी महिला पुलिस कर्मी से SI ने खिलवाड़ किया है. छह साल तक दोनों में नैन मटका चलता रहा. इस दौरान शारीरिक संबंध भी बन गए. लेकिन अब महिला पुलिस का सब्र का बांध टूट गया और उसने एसआई के खिलाफ शिकायत दी है. महिला पुलिस कर्मी का आरोप है कि शादी का झांसा देकर आरोपी ने उसका यौन शोषण किया.
दरअसल, हरियाणा के करनाल में एक महिला पुलिस कर्मी ने अपने ही विभाग के पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ये आरोप एक सब-इंस्पेक्टर के पर लगे हैं. महिला पुलिसकर्मी ने SI पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के आरोप लगाए हैं. साथ ही कहा कि आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई है और अब उसे ब्लैकमेल कर रहा है.
महिला मुलाजिम की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी एसआई के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है. एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि करीब छह वर्ष से उसकी एसआई सुमित से दोस्ती थी. सुमित शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाता रहा. शादी की बात आई तो एसआई सुमित ने बहाने बनाकर इंकार कर दिया. दोनों चोरी-छिपे दिन रात मिलते रहे और इस दौरान संबंध बनाए.
इसके बाद महिला की शादी किसी अन्य युवक से हो गई. आरोप है कि रिलेशन में रहने के दौरान एसआई सुमित ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली. अब बीते कई वर्ष से एसआई सुमित अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है. अपने साथ संबंध बनाने का दबाव बनाता है और जबरन उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. अब महिला पुलिसकर्मी ने हिम्मत करके एसआई के ब्लैकमेलिंग के खिलाफ थाने में शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू की है.
एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया कि एसआई के खिलाफ महिला पुलिसकर्मी ने दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने की शिकायत दी है. शिकायत के आधार पर एसआई के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National