छोटूराम आर्य महाविधालय सोनीपत में जल ही जीवन है विषय पर एक जागरूकता रैली निकाली
k9media.live
छोटूराम आर्य महाविधालय सोनीपत में भूगोल विभाग के तत्वाधान में विश्व जल दिवस के अवसर पर 'जल ही जीवन है' विषय पर एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्राचार्य नरेन्द्र सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जल ही जीवन है जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। जल का उपयोग दैनिक कार्यों के साथ-साथ कृषि और उद्योगों में किया जाता है। इस मौके पर भूगोल विभागाध्यक्ष श्रीमती रितु, डॉ. निशा खत्री, कविता, प्रीति जगदीप, प्रदीप आदि उपस्थित रहें।