अंबाला : टेलर की दुकान में लगी भीषण आग; जायजा लेने पहुंचे मंत्री

हरियाणा के अंबाला छावनी के सदर बाजार स्थित निजाम टेलर की दुकान में रविवार आज सुबह 4 बजे आग लग गई। सुबह के समय राहगीरों ने जब दुकान से धुंआ निकलते देखा तो मालिक को सूचित किया। शटर के ताले तोड़कर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। दुकान में रखे लाखों रुपये के कपड़े, कोट, शेरवानी, एसी, सोफे सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है। सूचना पाकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।
दुकान मालिक सहारनपुर निवासी राहत ने बताया कि दुकान में करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। दुकान में रखे कपड़े के अलावा ग्राहकों के तैयार कोट, शेरवानी आदि जल गई है। शनिवार को वह रोजाना की तरह रात को दुकान बंद कर गया था। सुबह दुकान के बाहर ही अखबार की दुकान लगती है। जिन्होंने दुकान से धुंआ निकलने की सूचना दी थी। गनीमत यह रही कि आग साथ वाली सर्राफा दुकान तक नहीं फैली।