हजारों लड़कियों ने जनसेवक मंच संयोजक एवं महम विधायक भाई बलराज कुंडू के साथ केक काटकर मनाया उनका जन्मदिन

चार दिवसीय "महारुद्र यज्ञ" में आहुति डालते हुए की दीर्घायु की कामना
हजारों लड़कियों ने जनसेवक मंच संयोजक एवं महम विधायक भाई बलराज कुंडू के साथ केक काटकर मनाया उनका जन्मदिन
चार दिवसीय "महारुद्र यज्ञ" में आहुति डालते हुए की दीर्घायु की कामना
रोहतक, 21 नवम्बर : आज जींद बाईपास रोहतक स्थित कुंडू फार्म पर जनसेवक मंच संयोजक एवं महम विधायक भाई बलराज कुंडू जी को उनके जन्मदिन पर विभिन्न गांवों से कॉलेज जाने वाली छात्राय़ें बधाई देने पहुंची । अपनी बेटियों और बहनों के प्यार और सहयोग से गदगद विधायक बलराज कुंडू ने अपने सम्बोधन में अपनी दिली ख़्वाहिश का ज़िक्र करते हुए कहा कि मुझे अपार खुशी तब होगी जब मेरे क्षेत्र की बेटियां #UPSC जैसी परीक्षाओं में अपनी कामयाबी के झंडे गाड़ेंगी, खेलों में अंतर राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड जीतकर आयेगी और मेरे महम चौबीसी क्षेत्र का नाम पूरे हिंदुस्तान में रोशन करेंगी। उन्होंने कहा कि आप सिर्फ पढ़ाई पर फोकस करो, आपको आने-जाने या अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना मेरी जिम्मेदारी है। आपके लिए जो 17 फ्री बसें चलाई जा रही हैं वे भी तभी सार्थक होंगी जब मेरे क्षेत्र की बेटियां कामयाब होकर अपने पैरों पर मजबूती से खड़ी होंगी और नारी सशक्तिकरण के सपनों को साकार करेंगी ।
विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि हम सभी को व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई में भरसक सहयोग देना होगा, तभी हम उज्ज्वल भविष्य के लिये जो सपने संजो रहे हैं, वो पूर्ण हो सकेंगें । इसके पश्चात हजारों लड़कियों ने जनसेवक मंच संयोजक एवं महम विधायक भाई बलराज कुंडू के साथ केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया और चार दिवसीय "महारुद्र यज्ञ" में अपनी आहुती डाली और भाई बलराज कुंडू की दीर्घायु की कामना की ।
Read More :- गोहाना : शराब कारोबारी की बीएमडब्ल्यू गाड़ी चोरी