गोहाना ब्लॉक की मतगणना राजकीय कॉलेज बड़ौता, मुंडलाना खंड की मतगणना चौधरी देवीलाल स्टेडियम

जिला परिषद और सभी खंडों में पंचायत समिति के चुनाव की मतगणना 27 नवंबर को होगी
जिला परिषद और सभी खंडों में पंचायत समिति के चुनाव की मतगणना 27 नवंबर को होगी। इसको लेकर प्रशासन की ओर से सभी जरूरी तैयारियां की जा रही है। इसके लिए जिले भर में आठ मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।गोहाना ब्लॉक की मतगणना राजकीय कॉलेज बड़ौता, मुंडलाना खंड की मतगणना चौधरी देवीलाल स्टेडियम गोहाना, कथूरा खंड की मतगणना गीता विद्या मंदिर स्कूल में होगी। इसके अलावा सोनीपत खंड की मतगणना शंभू दयाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककरोई चौक, खरखौदा खंड की मतगणना कन्या महाविद्यालय, गन्नौर खंड की मतगणना बाल भवन अंतर्राष्ट्रीय स्कूल गन्नौर, मुरथल खंड की मतगणना खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय मुरथल व राई खंड की मतगणना गांव असावरपुर स्थित सामुदायिक भवन में होगी।
ये भी पढ़ें :- गोहाना: सरपंच ने साइबर अपराध से बचाव को चलवाया अभियान