हरियाणा: ट्रक ने मारी स्कूल वैन को टक्कर, 4 छात्र घायल
K9 MEDIA
हरियाणा के जींद में बुधवार सुबह स्कूल वैन को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक शिक्षिका समेत पांच बच्चे घायल हो गये| हादसा उचाना बस स्टैंड के सामने घटित हुआ| हादसे का कारण पशु के अचानक सामने आ जाने से ब्रेक लगाने पर पीछे से ट्रक की टक्कर लगने को बताया जा रहा है| घायल बच्चों और शिक्षिका को उचाना सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है| घटना के समय वैन में करीब 10 बच्चे थे| सिविल अस्पताल के डॉक्टर योगेश ने बताया कि 4 बच्चों को चोट आई है| एक बच्चे जिसका नाम दीप बताया जा रहा है उसे सिर में चोट आयी है| अध्यापिका के पाँव में चोट लगी है| जो अन्य बच्चे हैं उनको मामूली चोटें लगी हैं|स्कूल प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार ने कहा कि एसडी पब्लिक स्कूल उचाना मंडी सुबह बच्चों को लेकर स्कूल की वैन आ रही थी। गाड़ी के आगे बेसहारा पशु आ गए। वैन चालक ने ब्रेक लिया तो पीछे जो लोडिंग ट्रक था उसने पीछे से टक्कर मार दी। सभी विद्यार्थी ठीक है। बेसहारा पशु गाड़ी के आगे आने से ऐसा हुआ है। पुलिस में किसी तरह की शिकायत नहीं दी है।