करनाल : बच्चे को टीचर ने डांटा तो घरवालों ने तोड़ दी टीचर की नाक

  1. Home
  2. HARYANA
  3. KARNAL

करनाल : बच्चे को टीचर ने डांटा तो घरवालों ने तोड़ दी टीचर की नाक

karnal


हरियाणा के करनाल में सरकारी स्कूल में एक बच्चे के अभिभावकों ने हीरोगिरी दिखाते हुए शिक्षक को ही पीट डाला। गांव नगला रोडान के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की है। यहां आठवीं कक्षा के विद्यार्थी को कक्षा में च्विंगम खाने से मना करने पर खूब बवाल हो गया। बच्चे के परिजनों ने स्कूल इंचार्ज सहित दो अध्यापकों पर हमला कर दिया। गुस्साए परिजनों ने स्कूल इंचार्ज पर कस्सी से वार किया, इस हमले में शिक्षक की नाक की हड्डी टूट गई। घायल टीचर को अस्पताल में दाखिल कराया गया। 
वहीं, अब इस घटना से डरे अन्य शिक्षकों ने स्कूल में जाने से मना कर दिया है और सोमवार को सेक्टर-12 में जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और सुरक्षा की मांग की। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।
घायल संस्कृत के अध्यापक पवन कुमार के अनुसार 13 दिसंबर को सोशल साइंस के अध्यापक पूर्ण सिंह 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों का पेपर ले रहे थे। इसी दौरान एक छात्र कक्षा में च्विंगम चबा रहा था। इस पर टीचर ने छात्र को डांट दिया तो वह गुस्से में आ गया और कक्षा को छोड़कर घर चला गया। कुछ समय बाद उस छात्र का पिता बलवान व चाचा शेरखान बाइक पर सवार होकर स्कूल आ पहुंचे। स्कूल में आते ही दोनों ने गुंडागर्दी दिखाते हुए अध्यापक पर हमला कर दिया। 
इस दौरान स्कूल इंचार्ज पवन कुमार बीच बचाव करने आए और अन्य स्टाफ के साथ मिलकर उन्होंने छात्र के पिता व चाचा को एक कमरे में बंद कर दिया। पुलिस को सूचना दी। उस कमरे में कस्सी भी थी दोनों आरोपियों ने दरवाजा तोड़ दिया और बाहर आते ही उस पर कस्सी से हमला कर दिया। उसने हाथ में कुर्सी उठाकर अपना बचाव किया। इस दौरान उसकी नाक पर एक डंडा लगा जिससे उसके नाक की हड्डी टूट गई। स्कूल में झगड़ा होता देखकर विद्यार्थी डर गए और इसकी वीडियो भी बना ली। इस बारे में उनकी पंचायत भी हुई। उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी है।
स्कूल के स्टाफ का कहना है कि वह स्कूल में बच्चों को पढ़ा नहीं सकते हैं। अब स्कूल में अध्यापक सुरक्षित नहीं है। विद्यार्थियों के अभिभावक उनपर हमला करते हैं। वह ऑनलाइन ही विद्यार्थियों को पढ़ा देंगे, लेकिन स्कूल में नहीं जाएंगे।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National