करनाल : वीडियो बनाकर किसान ने लगा लिया फंदा; भाई को ठहराया जिम्मेदार
हरियाणा में करनाल के गांव बटहेड़ी में एक किसान ने अपने ही खेत में बने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। किसान ने रुपयों के लेन देन को लेकर यह कदम उठाया है और सुसाइड से पहले अपने वीडियो बनाकर बड़े भाई को जिम्मेदार ठहराया है। जो रुपये मांग रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया है। पुलिस ने मामला की जांच शुरू कर दी है।
मृतक के बेटे गांव बटहेड़ी निवासी अखिल ने बताया कि उसके पिता राम सिंह को ताऊ श्याम लाल के साथ रुपये का लेन देन था। उसका ताऊ श्याम लाल उसे स्कूल के समीप मिला था। उसने उसके पिता के बारे में पूछा था और कहा था कि अपने पिता को बोल देना रुपये दे देगा नहीं तो आधे एकड़ भूमि का कब्जा कर लूंगा। इसके बाद उसने इस बात अपने पिता को फोन कर बताई तो उसके पिता ने बताया कि श्याम लाल का एक रुपये भी नहीं देना है।
पहले ही उसे 9 लाख के 24 लाख रुपये दे दिए है। इसके बाद उसका पिता रात को घर नहीं आया। गांव के ही एक युवक ने बताया कि तेरे पिता ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाली हुई है। वह वीडियो देखकर उसने अपने पिता को फोन किया तो वह नंबर बंद मिला। इसके बाद वह खेत में गया तो वहां उसका पिता फंदे पर लटका हुआ था।
बेटे अखिल ने बताया कि वीडियो में उसका पिता बोल रहा है कि श्याम लाल को मैने 9 लाख देने थे, लेकिन उसने दबाव बनाकर मुझसे 24 लाख रुपए ले लिए है। वह मुझसे और भी ज्यादा पैसे मांग रहा है, मेरी मौत का जिम्मेदार श्याम लाल ही है।
मृतक के बेटे गांव बटहेड़ी निवासी अखिल ने बताया कि उसके पिता राम सिंह को ताऊ श्याम लाल के साथ रुपये का लेन देन था। उसका ताऊ श्याम लाल उसे स्कूल के समीप मिला था। उसने उसके पिता के बारे में पूछा था और कहा था कि अपने पिता को बोल देना रुपये दे देगा नहीं तो आधे एकड़ भूमि का कब्जा कर लूंगा। इसके बाद उसने इस बात अपने पिता को फोन कर बताई तो उसके पिता ने बताया कि श्याम लाल का एक रुपये भी नहीं देना है।
पहले ही उसे 9 लाख के 24 लाख रुपये दे दिए है। इसके बाद उसका पिता रात को घर नहीं आया। गांव के ही एक युवक ने बताया कि तेरे पिता ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाली हुई है। वह वीडियो देखकर उसने अपने पिता को फोन किया तो वह नंबर बंद मिला। इसके बाद वह खेत में गया तो वहां उसका पिता फंदे पर लटका हुआ था।
बेटे अखिल ने बताया कि वीडियो में उसका पिता बोल रहा है कि श्याम लाल को मैने 9 लाख देने थे, लेकिन उसने दबाव बनाकर मुझसे 24 लाख रुपए ले लिए है। वह मुझसे और भी ज्यादा पैसे मांग रहा है, मेरी मौत का जिम्मेदार श्याम लाल ही है।