Rohtak: तलवार दिखाकर देता था जान से मरने की धमकी, तो पत्नी ने किया ये काम .......

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

Rohtak: तलवार दिखाकर देता था जान से मरने की धमकी, तो पत्नी ने किया ये काम .......

Rohtak: तलवार दिखाकर देता था जान से मरने की धमकी, तो पत्नी ने किया ये काम .......


(K9 Media) रोहतक, सांपला खंड के गांव हसनगढ़ में एक युवक अपनी पत्नी को घर में रखी तलवार दिखाकर जान से मारने की धमकी देता था। परेशान होकर पत्नी ने पुलिस बुलाकर उसे तलवार सहित पकड़वा दिया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी व अवैध हथियार रखने का केस दर्ज किया है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक महिला ने दी शिकायत में बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी है। नशा करके वह उसके साथ मारपीट करता है। सुबह करीब आठ बजे भी उसे पीटा। परेशान महिला ने अपने भाई को अवगत कराया। भाई बहन के घर पहुंचा। मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई। सांपला थाने से पुलिस की एक टीम महिला पुलिसकर्मी के साथ गांव में पहुंची। सबसे पहले आरोपी को काबू कर घर के अंदर रखी तलवार बरामद की। इसके बाद पीड़िता का मेडिकल करवाकर आरोपी पति को काबू कर लिया। बरामद तलवार की लंबाई 2 फीट 3 इंच है।

ये भी पढ़े :-आहुलाना चीनी मिल को केंद्र सरकार से मिला सम्मान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National

News Hub