यमुनानगर : स्कूल गई मां ने बहु को फ़ोन कर कहा- बेटी से कराओ बात; फिर हुआ खुलासा

  1. Home
  2. HARYANA

यमुनानगर : स्कूल गई मां ने बहु को फ़ोन कर कहा- बेटी से कराओ बात; फिर हुआ खुलासा

haryana


हरियाणा के यमुनानगर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां 7 दिन के अंदर प्रेम प्रसंग  का दूसरा मामला सामने आया है. जहां पुलिस अभी तक पहले मामले को सुलझा नहीं पाई है, तब तक बुढ़िया थाने के अंतर्गत एक विशेष समुदाय के लड़के पर दूसरी जाति की युवती को भागने का आरोप लगा है. परिवार के लोगों ने हिंदू संगठनों के साथ मिलकर बुढ़िया थाने के बाहर नारेबाजी की. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घर से फरार लड़की की मां ने बताया कि उसे तब यह जानकारी हुई जब उसने जेठ की बहू से फोन करके बेटी से बात करने की बात कही.
घर से फरार लड़की की मां ने रोते-रोते बताया कि वह स्कूल में मिड डे मील बनाती है. वह सुबह-सुबह स्कूल चली गई. स्कूल से महिला ने जिठानी की बहू को कॉल कर रहा कि जरा मेरी बात पायल से कराओ. जिसके बाद बहु घर पर पायल से बात करआने पहुंची. लेकिन उसे घर में पायल कहीं नहीं मिली. जिसके बाद उसने कमरे के अंदर जाकर देखा तो लॉकर खुला हुआ था. बहु ने तुरंत इस बात की जानकारी मुझे दी और मैं तुरंत स्कूल से घर आई तो देखा कि मेरी बेटी घर से सारा जेवर लेकर किसी लड़के के साथ भाग गई.
यमुनानगर में लव जिहाद के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यमुनानगर के हमीदा में हाल ही में लव जिहाद का मामला सामने आया था जिसमें हिंदू संगठनों ने लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया था और पुलिस ने आश्वासन दिया था कि इस मामले को जल्द निपटा लिया जाएगा. लेकिन अभी तक पुलिस उस मामले को सुलझा नहीं पाई है कि बुढ़िया थाने के अंतर्गत एक और लव जिहाद का मामला सामने आ गया है.
परिवार के लोग हिंदू संगठनों के साथ थाने पहुंचे और थाने के बाहर ‘पुलिस होश में आओ’ के नारे लगाए. लड़की की मां का कहना है कि मेरी बेटी 29 नवंबर से घर के गहने लेकर फरार हुई थी लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि विशेष समुदाय का एक लड़का हमारी लड़की को भगाकर ले गया है. वहीं दूसरी तरफ हिंदू संगठनों का कहना है कि यह लव जिहाद का मामला है. हम चाहते हैं कि पुलिस लड़के को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें.
बुढ़िया थाने के SHO नरसिंह का कहना है कि हमने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और युवक की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. एक तरफ परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है, तो दूसरी तरफ हिंदू संगठन में इसको लेकर काफी रोष है. पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन वह गिरफ्तारी कब तक करती है यह देखना अहम होगा.

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National