हरियाणा: 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' की ब्रांड एम्बेसडर होंगी मनु भाकर, हरियाणा के मंत्री असीम गोयल का ऐलान

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा: 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' की ब्रांड एम्बेसडर होंगी मनु भाकर, हरियाणा के मंत्री असीम गोयल का ऐलान

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की ब्रांड एम्बेसडर होंगी मनु भाकर

K9 Media 


पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करके देश का नाम रोशन करने वाली हरियाणा की बेटी मनु भाकर को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का ब्रांड एम्बेसडर बनाया जाएगा| इस बात की घोषणा हरियाणा के परिवहन महिला तथा बाल विकास मंत्री असीम गोयल नन्यौला ने की है| असीम गोयल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि खिलाडियों ने ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन किया है और उन्हें खूब सारी बधाईयाँ दी| उन्होंने कहा कि मनु भाकर ने ओलंपिक में अपनी धाक जमा दी है| मनु भाकर ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है| परिवहन मंत्री अम्बाला छावनी की जिया वाटिका में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे थे,वहाँ मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि मनु भाकर एवं सरबजोत सिंह की ओलंपिक उपलब्धि पर हर भारतवासी को गर्व है|

उन्होंने ये भी बताया कि दोनों खिलाड़ी हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी से भी मिले थे और मुख्य्मंत्री ने दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया| उन्होंने कहा कि मनु को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का ब्रांड एंबेसडर बनाने की मैं घोषणा करता हूँ। उन्होंने साथ ही में कहा कि यह उन माँ-बाप के लिए गर्व की बात है जिनके पास बेटियाँ हैं| उन्होंने कहा कि मनु भाकर को देखकर निस्संदेह अन्य खिलाड़ियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलेगी।मंत्री असीम गोयल ने विनेश फोगाट के प्रदर्शन की भी बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रदेश सरकार निरंतर खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है और आज हरियाणा में खिलाड़ियों को बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National