नारनौल : हरियाणा महिला पुलिसकर्मी ने रोडवेज बस में दिखाया वर्दी का रौब; टिकट लेने पर बहस

  1. Home
  2. HARYANA

नारनौल : हरियाणा महिला पुलिसकर्मी ने रोडवेज बस में दिखाया वर्दी का रौब; टिकट लेने पर बहस

haryana


हरियाणा की एक महिला पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह राजस्थान रोडवेज की बस में सफर कर रही है, लेकिन किराया नहीं दे रही। पुलिसकर्मी का कहना है कि वह किराया नहीं देगी, क्योंकि बस में पुलिस का किराया लगता ही नहीं।
जबकि, बस का कंडक्टर कह रहा है कि बस में सफर करना है तो टिकट लेना ही होगा। अन्य यात्री भी पुलिसकर्मी से किराया देने के लिए करते हैं, इसके बाद भी महिला पुलिसकर्मी किराया नहीं देती। पुलिसकर्मी कहती है कि वर्दी में होने पर भी किराया दूंगी मैं? 
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि राजस्थान रोडवेज की बस में हरियाणा महिला पुलिसकर्मी सफर कर रही है। यह वीडियो हरियाणा में रेवाड़ी के धारूखेड़ा के आसपास की बताई जा रही है, क्योंकि महिला पुलिसकर्मी धारूखेड़ा तक ही यात्रा कर रही थी।
इसके अलावा अनुमान लगाया जा रहा है कि वह महिला अटेली से बस में चढ़ी होगी, क्योंकि बस का कंडक्टर धारूखेड़ा तक का उससे 50 रुपए किराया मांग रहा है। बस में अटेली से धारूखेड़ा तक के ही 50 रुपए का टिकट लगता है। इस किराए को लेकर बस कंडक्टर और महिला पुलिसकर्मी के बीच बहस हो रही है।
बस कंडक्टर लगातार टिकट कटवाने के लिए कह रहा है, लेकिन पुलिसकर्मी उससे बार-बार टिकट न देने की बात कह रही है। इसी बीच कुछ यात्री भी महिला पुलिसकर्मी से टिकट लेने के लिए कहते हैं। कंडक्टर बस भी रुकवाकर साइड करवा देता है। इसके बाद भी पुलिसकर्मी अपनी जिद पर अड़ी रहती है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National