नारनौल : नवजात के शव को कपड़े में बांधकर फेंका; कुत्तों ने नोच डाला
महेंद्रगढ़-नारनौल के गांव नावदी से रामपुरा के रास्ते पर नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शिशु को लाल कपड़े में बांधकर फेंका गया था। इसके अलावा उसके पेट के नीचे के हिस्से को कुत्तों ने नोच डाला।
पुलिस को दी शिकायत में नावदी सरपंच प्रतिनिधि राकेश कुमार ने बताया कि शनिवार को सुबह मोबाइल फोन से सूचना मिली कि नावदी से रामपुरा जाने वाले रास्ते पर एक नवजात का भ्रूण डाल रखा है। सूचना मिलने पर जाकर देखा कि नवजात लाल कपड़े में पड़ा था। इसके दोनों पैर और बायां हाथ नही है।
पुलिस को दी शिकायत में नावदी सरपंच प्रतिनिधि राकेश कुमार ने बताया कि शनिवार को सुबह मोबाइल फोन से सूचना मिली कि नावदी से रामपुरा जाने वाले रास्ते पर एक नवजात का भ्रूण डाल रखा है। सूचना मिलने पर जाकर देखा कि नवजात लाल कपड़े में पड़ा था। इसके दोनों पैर और बायां हाथ नही है।