नारनौल : चार दिन पहले छुट्टी पर आया था जवान अचानक हुई मौत
हरियाणा के नारनौल शहर थाना क्षेत्र में मंगलवार को सेना के एक जवान की मौत हो गई। उसका शव घर में ही पड़ा हुआ मिला है। वह दो दिन पहले ही छुट्टी पर अपने घर आया था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। जहां बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
जानकारी के अनुसार बहरोड़ जिला राजस्थान के गांव मोमनपुर तलवार निवासी 38 वर्षीय महावीर सिंह शहर के दया नगर में रह रहा था। वह फिलहाल आर्मी में हवलदार के पद पर कार्यरत था और उसकी तैनाती असम राज्य में थी। वह 2 नवंबर को एक महीने का अवकाश लेकर नारनौल आया था और 3 नवंबर रविवार को वह अपने घर पर पहुंच गया था। मंगलवार को वह घर पर अकेला ही था।
जब उसका भाई घर पर आया तो उसे अचेत अवस्था में पड़ा मिला। इसके बाद वह तुरंत उसे नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचा। जहां पर चिकित्सकों ने महावीर सिंह को मृत घोषित कर दिया।