भिवानी में आज हुआ डांस का महाकुंभ, देश भर के नृत्य कलाकार ने दिखाई अपनी प्रतिभा
k9media
पवन कौशिक ने बताया कि इस प्रतियोगिता बतौर मुख्यअतिथि दिल्ली से प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी धर्मबीर ढि़ल्लो एवं अतिथि विशिष्ट अतिथि ओम संन्स ज्वैलर्स से मंजीत सर्राफ, गुरूजी क्लासेज भिवानी से प्रतीक दलाल, विशिष्ट अतिथि पीसीसीएआई राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया, उद्योगपति अभिषेक गोयल, अधिवक्ता व समाजसेवी सुनील शर्मा, प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान रामवअतार शर्मा, ऐंजल डॉग क्लीनिक से डा. पारूल, समाजसेवी कैप्टन सत्यवान कौशिक ने शिरकत की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुंबई से मनीष बिसला, कृष्ण भारद्वाज, नवीन कुमार व कुमारी नैना कौशिक व सात बार राज्यपाल से सम्मानित यशवी विशेष आमंत्रित कलाकार रहें । इसके अलावा फिल्म अभिनेता अनिल शर्मा वत्स, गायक स्वाति नंदा, संजय भिवानी, अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव कुरूक्षेत्र में प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल करने वाली बेबी टीना शर्मा, सहित अनेक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां ददी
उन्होंने बताया कि डांस के इस महाकुंभ में देश भर से नृत्य कलाकार जुटें, जिसके विजेता प्रतिभागी को एक लाख रूपये की नगद राशि से सम्मानित किया गया। कौशिक ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान भिवानी जिला के डांस कोरियोग्राफरों एवं भिवानी जिला के विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यो व निदेशक को सम्मानित भी किया गया।
कौशिक ने बताया कि कल के कलाकार राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अकादमी द्वारा पिछले काफी दिनों से बच्चों के ऑडिशन लिए जा रहे थे। जिसका आज समापन होगा