अब हेलमेट नहीं पहना तो नहीं मिलेगा पेट्रोल; सरकार ने लागू किए नियम

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

अब हेलमेट नहीं पहना तो नहीं मिलेगा पेट्रोल; सरकार ने लागू किए नियम

up


सरकार जल्द ही ऐसे नियम लागू करने वाली वाली है जिसमें हेलमेट न पहनने पर गाड़ी में पेट्रोल नहीं भरा जाएगा। इस योजना का नाम ‘No Helmet No Fuel’ रखा गया है। यह नियम लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में यदि आप बिना हेलमेट के पेट्रोल पम्पों पर जाते है तो आपको पेट्रोल नहीं मिलेगा। यह नियम जनवरी के आखिरी सप्ताह या फ़रवरी की शुरुआत में लागू हो जाएगा। उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त की ओर से यह आदेश जारी कर दिए गए है।  


उनके आदेशानुसार जल्द ही सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की जाए और सड़क हादसों को काम करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। बैठक के अगले 15 दिनों के भीतर राज्य के स्कूलों, कॉलेजों,पेट्रोल पम्पों और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश के लोगों को जागरूक किया जाएगा। 


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले ही सड़क सुरक्षा से संबंधित एक बैठक की थी। इस बैठक में उन्होंने सड़क हादसों में 50% तक की कमी लाए जाने का निर्देश दिया था। जिसके बाद यह फैसला परिवहन आयुक्त द्वारा लिया गया है। ‘No Helmet No Fuel’ पॉलिसी एक पायलट प्रॉजेक्ट के रूप में पहले शहरों में लागू किया जाएगा। इसके बाद इसका रिव्यू करके इसको पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National