दिल्ली से अमृतसर जा रहे थी 'शान-ए-पंजाब', चलती ट्रेन के 8 डिब्बे अलग

Haryana News : हरियाणा से एक नया मामला सामने आया है, जहां शान-ए-पंजाब ट्रेन के डिब्बों की अचानक कपलिंग खुल जाने से दौड़ती हुई ट्रेन दो हिस्सों में बट गई, लेकिन ड्राईवर ओर गार्ड की सैम समझदारी से बड़ा हादसा होने से टल गया। मामला हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा का है, जहां रेलवे स्टेशन क्षेत्र के गांव में गेट के पास बुधवार सुबह शान-ए-पंजाब ट्रेन के डिब्बे अचानक अलग हो गए।
जानकारी के मुताबिक, अचानक ट्रेन के डिब्बों को अलग होते देख यात्री सहम गए। कि कहीं कोई बड़ा हादसा न हो जाए, लेकिन इस दौरान कोई नुक्सान नहीं हुआ। सभी यात्री सुरक्षित हैं। कंपार्टमेंट अलग होने के बाद जैसे ही ट्रेन रुकी सभी यात्री उतर कर देखने लगे कि हादसा कैसे हुआ। सूचना मिलते ही चालक व गार्ड ने ट्रेन के ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।
आठ डिब्बे अचानक हुए अलग
जानकारी के मुताबिक, शान-ए-पंजाब ट्रेन नई दिल्ली से अमृतसर पंजाब जा रही थी। ट्रेन ने समालखा रेलवे 7.51 पर क्रास किया था। करीब 2 किलोमीटर आगे ही निकली तो ट्रैक पर दौड़ती हुई गाड़ी के पीछे से आठ डिब्बे अचानक अलग हो गये। इंजन समेत कुछ डब्बे आगे दौड़ते चले गए, जबकि काफी डब्बे ट्रैक पर ही रह गए। जैसे ही ड्राइवर और गार्ड को इस कि जानकारी हुई तो, दोनों ने कुछ दूर जाकर ट्रेन रोक दिया।
Also Read - सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
ये भी पढ़ें :
* दिल्ली से अमृतसर जा रहे थी 'शान-ए-पंजाब', चलती ट्रेन के 8 डिब्बे अलग
* दिल्ली में पीएम मोदी के खिलाफ लगाए गए आपत्तिजनक पोस्टर 100 FIR दर्ज, 6 गिरफ्तार
* Earthquake : 6.6 तीव्रता के भूकंप से मची दहशत, पूरे उत्तर भारत में आए भूकंप के झटके
* Amazon Layoffs : इस बार 9000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी
* खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के खिलाफ जारी हुआ लुकआउट सर्कुलर और गैर-ज़मानती वॉरंट
* 1 रात में 6 हत्याएं करने वाले सीरियल किलर को हरियाणा में सुनाई गई फांसी की सज़ा
* Amritpal Singh : अमृतपाल पर कार्रवाई के विरोध में चल रहा था धरना
* बिहार बोर्ड ने जारी किया 12वीं का परिणाम
* फ्रांस में रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने वाला बिल अब कानून बना