Breaking News : तलवंडी साबो में आज सरेंडर करेगा अमृतपाल ? ये है वजह

पंजाब पुलिस बोली हम तैयार-
भगोड़े खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह बीते कई दिनों से पुलिस को चकमा देकर फरार है.. गौर हो कि अब उनकी सारी फैमिली भी फरार है.. अब अमृतपाल के सरेंडर करने की अटकलें तेज हो गई हैं। अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने आज तलवंडी साबो के दमदमा साहिब में ‘विशेष सभा’ बुलाई है।
20 दिनों से भगोड़ा चल रहा फरार :
वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह करीब 20 दिन से भगोड़ा चल रहा है। अभी तक पुलिस उसका कोई सुराग नहीं लग पाई है। हालांकि अब अंदेशा जताया जा रहा है कि अकाल तख्त के जत्थेदार हरप्रीत सिंह की ओर से शुक्रवार को तलवंडी साबो के तख्त श्री दमदमा साहिब में बुलाई गई 'विशेष सभा' में वह आत्मसमर्पण कर सकता है।
पंजाब पुलिस की बढ़ी मुश्किलें, छुट्टियां रद्द :
दूसरी तरफ इस बात को लेकर पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां भी हरकत में आ गई हैं। पंजाब पुलिस के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां 14 अप्रैल तक रद्द कर दी गई हैं। 14 तक किसी कर्मी को छुट्टी नहीं दी जाएगी वहीं पहले से स्वीकृत अवकाश भी रद्द कर दिए गए हैं।
बैठक में ये होने वाले है शामिल :
इस बैठक में पंथ, पंजाब और पंजाबियत को समर्पित देश और विदेश से जत्थेदार, लानेदार, निहंग बुद्धिजीवी और सिख बुद्धिजीवी भाग लेंगे। ऐसे में कयास ये लागए जा रहे है कि अमृतपाल अब 20 दिनों बाद आज सभा में सरेंडर करने वाला है।
इस कोशिश में लगी POLICE :
पुलिस की कोशिश है कि वह किस भी धार्मिक स्थल में प्रवेश न कर पाए। इतना ही नहीं पुलिस की तरफ से विशेष सर्च ऑपरेशन तक चलाया गया है। हालांकि पुलिस अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
ये भी पढ़ें -
* Delhi: Manish Sisodia ने PM को लिखा पत्र, कहा-
* दलाल के माध्यम से 30,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में एएसआई अरेस्ट
* पति के शक से तंग आ छोड़ा घर, क्राइम ब्रांच ने 5 साल बाद ढूंढा।
* RBI Monetary Policy : RBI ने रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर रखा बरकरार, महंगे कर्ज की आशंका नहीं
* चलती ट्रेन में यात्री पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, बच्चे समेत 3 की मौत, 8 लोग घायल
* Government Jobs 2023 : 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट इन 19 हजार पदों पर निकली वैकेंसी में सकेंगे अप्लाई
* Corona Case in Haryana : हरियाणा में कोरोना का कहर, ये जिले बने हॉटस्पॉट, इस जिले एक मरीज की मौत
* Ex-US President Trump arrested over hush money payment to porn star Stormy Daniels