Budget 2023: 35 सामानों की कीमतें बढ़ाने की तैयारी

  1. Home
  2. Breaking news

Budget 2023: 35 सामानों की कीमतें बढ़ाने की तैयारी

Budget 2023

लिस्ट में ये चीज़ें शामिल.........बजट के बाद घटते - बढ़ते दाम


Budget 2023: आत्मनिर्भर भारत (Aatmnirbhar Bharat) मिशन को मजबूत और तेज करने के लिए इस बार के बजट (Budget-2023) में आयात किए जाने वाले कई सामानों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने (Custom Duty Hike) का ऐलान हो सकता है। इससे सरकार के मेक इन इंडिया (Make In India) मिशन को मदद मिलेगी और घरेलू मैन्युफैक्चरिंग में भी बढ़ोतरी होगी। आयात को कम करने और घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार इन 35 सामानों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने की तैयारी में है। इनमें प्राइवेट जेट, हेलिकॉप्टर, हाई-एंड इलेक्ट्रॉनिक आइटम, प्लास्टिक के सामान, ज्वैलरी, हाई-ग्लॉस पेपर और विटामिन जैसे चीज़ें शामिल हैं। 

अलग-अलग मंत्रालयों से मिली लिस्ट

यह लिस्ट अलग-अलग मंत्रालयों से मिली है। इस लिस्ट की समीक्षा करने के बाद माना जा रहा है कि सरकार ने 35 आइटम्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का मन बना लिया है। इन सामानों के भारत में निर्माण को बढ़ावा देने के लिए इनके आयात को महंगा किया जा रहा है। दिसंबर में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कई मंत्रालयों से उन आयातित गैर-जरूरी सामानों की लिस्ट बनाने को कहा था जिसमें कस्टम ड्यूटी बढ़ाई जा सकती है। 

आयात घटाने की नई योजना

सरकार ने लो क्वालिटी प्रॉडक्ट्स के इम्पोर्ट को घटाने के लिए कई सेक्टर्स में मानक तय किए हैं। जिसमें स्पोर्ट गुड्स से लेकर, वुडन फर्नीचर और पोटेबल पानी की बोतलें शामिल हैं। घरेलू और इंटरनेशनल ये दोनों तरह के मैन्यूफैक्चर्स के लिए समान हैं। इनकी वजह से चीन से आने वाले कई सस्ते सामान का आयात घट सकता है जो कुछ समय के लिए इन्हें महंगा बना सकता है। 

रत्न और आभूषण हो सकते हैं सस्ते

Ministry Of Commerce And Industry ने रत्न और आभूषण सेक्टर में गोल्ड और कुछ दूसरे सामान पर आयात शुल्क घटाने का सुझाव दिया। इसके जरिए देश से ज्वैलरी और दूसरे फिनिश प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट बढ़ाने में मदद मिलेगी। बीते साल सरकार ने सोने पर आयात शुल्क को 10.75 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया था इसके साथ सरकार ने एविएशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टील और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन सेक्टर में कस्टम ड्यूटी को खत्म कर दिया था। 

ये भी पढ़ें : Visakhapatnam होगी आंध्रप्रदेश की नई राजधानी

ये भी पढ़ें : Hindenburg Report: टॉप-10 अमीरों की सूची से बाहर हुए गौतम अदाणी

ये भी पढ़ें : फिल्मों की सफलता को कमाई से आंका जाता है, जैसे कला के कोई और मायने ही नहीं हैं: कंगना

ये भी पढ़ें : Team India को बड़ा झटका! ये स्टार खिलाड़ी नहीं खेल पाएगा एक भी मैच

ये भी पढ़ें : Emergency Landing at Lucknow Airport: लखनऊ-कोलकाता फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

Around The Web

Uttar Pradesh

National