देश के लोगों को निराश कर गया आम बजट : कुमारी सैलजा
- रेलवे को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर चुकी केंद्र सरकार
- 9 साल बाद आयकर छूट याद आई, 10 लाख तक करते टैक्स फ्री
चंडीगढ़ : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्रीय बजट में देश के आम आदमी के लिए कोई भी प्रावधान नहीं किए गए। महंगाई, बेरोजगारी, किसान की आमदनी बढ़ाने का कोई जिक्र तक नहीं किया गया। देश के आम आदमी को कोई भी खुशखबरी देने की बजाए वित्त मंत्री ने रेलवे को निजी हाथों में सौंपने की सरकार की तैयारी का ऐलान जरूर कर दिया।
आखिरी साल में आधी अधूरी याद
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि 9 साल तक नौकरीपेशा लोगों की सुध न लेने वाली मोदी सरकार को अपने शासन के आखिरी साल में उनकी आधी अधूरी याद आई। इनके लिए कम से कम 10 लाख रुपये तक की आमदनी को टैक्स फ्री किया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा न करके इनकी पीड़ा को बरकरार रखा गया है।
जनता की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया
कुमारी सैलजा ने बजट में हरियाणा प्रदेश की अनदेखी पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट से हरियाणा प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है। बजट में हरियाणा प्रदेश की जमकर अनदेखी की गई है। इसके लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ हरियाणा की भाजपा- जजपा सरकार भी जिम्मेदार है।
किसान की आमदनी दोगुनी करने का वादा
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसान की आमदनी दोगुनी करने का वादा कर 2014 से सत्ता में बैठी मोदी सरकार ने अपने बजट में भी उनके लिए किसी तरह का प्रावधान नहीं किया। न तो स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने के लिए बजट में कोई राशि तय की और न ही फसल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर किसी तरह का वित्तीय प्रावधान किया।
महंगाई पर वित्त मंत्री की चुप्पी
कुमारी सैलजा ने कहा कि महंगाई पर वित्त मंत्री की चुप्पी से साबित हो गया है कि देश का वित्तीय प्रबंधन करने में केंद्र सरकार बुरी तरह से असफल रही है। रोजमर्रा के सामान की आसमान छू रही कीमतों से जनता को राहत देने के लिए किसी तरह का प्रावधान बजट में कहीं पर नजर नहीं आया। लगातार बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर भी सरकार कोई रोड मैप पेश नहीं कर सकी।
पूंजीपति मित्रों के लिए इंतजाम
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बजट में आम आदमी के लिए सिर्फ आंकड़ों की बाजीगिरी ही है। जो भी दिया गया है, वह अपने पूंजीपति मित्रों के लिए इंतजाम किया गया है। जनता तो पहले से ही जानती थी कि जिस सरकार ने 9 साल में उसे कुछ नहीं दिया, वह अब भी उन्हें कुछ देने वाली नहीं है। कितना अच्छा होता, वित्त मंत्री मनरेगा के मेहनकश मजदूरों के बारे में बात करती। सीमा पर देश की रक्षा करने वाले जवानों के बारे में कुछ सोचती या फिर देश का पेट भरने वाले किसान के बारे में कुछ कहती।
ये भी पढ़ें : Visakhapatnam होगी आंध्रप्रदेश की नई राजधानी
ये भी पढ़ें : फिल्मों की सफलता को कमाई से आंका जाता है, जैसे कला के कोई और मायने ही नहीं हैं: कंगना
ये भी पढ़ें : Team India को बड़ा झटका! ये स्टार खिलाड़ी नहीं खेल पाएगा एक भी मैच
ये भी पढ़ें : Emergency Landing at Lucknow Airport: लखनऊ-कोलकाता फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
ये भी पढ़ें : Hindenburg Report: टॉप-10 अमीरों की सूची से बाहर हुए गौतम अदाणी
ये भी पढ़ें : IND vs NZ: 5 खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें