आतंकी लखबीर की पुलिस के साथ कॉल रिकॉर्डिंग आई सामने

  1. Home
  2. Breaking news

आतंकी लखबीर की पुलिस के साथ कॉल रिकॉर्डिंग आई सामने

लखबीर

अगर हमने टारगेट करना शुरू किया..........


Lakhbir Landa Audio : आतंकी लखबीर लंडा की पंजाब के तरनतारन के पुलिस अधिकारियों को दी गयी धमकी की ऑडियो वायरल हुई है। ऑडियो में लंडा पुलिसकर्मी को धमकियां देता नजर आ रहा है और मोहाली और तरनतारन के RPG अटैक और अन्य आतंकी घटनाओं में संलिप्त आरोपियों के पारिवारिक सदस्यों को परेशान न करने के लिए कह रहा है।

ऑडियो वायरल होने के बाद पंजाब की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो चुकी हैं लेकिन पुलिस अधिकारी ने अभी इस ऑडियो की पुष्टि नहीं की। इस ऑडियो में लंडा तरनतारन में तैनात पम्मा नाम के पुलिसकर्मी से बात कर रहा है। बार-बार वो एसएसपी तरनतारन से बात करवाने की बात कह रहा है। पम्मा उसे रात 10 बजे बात करवाने का आश्वासन दे रहा है। इस ऑडियो में वह डीएसपी नागरा से हो चुकी बातचीत का जिक्र करता है।

साथी भी उसके साथ ऑडियो में

इस ऑडियो में उसका एक साथी भी उसके साथ है और यह साथी बार-बार पम्मा को धमका रहा है। आरोपी पुलिस द्वारा जांच के दौरान उठाए गए पारिवारिक सदस्यों और आरोपी की मां को उठाने की बात करते हुए उन्हें रिहा करने  के लिए कह रहा है।

पुलिस-थानों पर हमला करने पर पुलिस चुप नहीं रहेगी

लंडा ने पुलिसकर्मियों के पारिवारिक सदस्यों पर हमला और पुलिस को टारगेट करने की बात कही जवाब देते हुए पुलिसकर्मी स्पष्ट करता है कि अगर थानों में बम फेंकोगे तो पुलिस चुप नहीं रहेगी।

लंडा और पुलिसकर्मी की बातचीत:-

लंडा- एसएसपी नाल गल करवा दे या नंबर दे दे

पुलिसकर्मी- करवा देना हां, टेंशन ना लै… की गल करनी है।

लंडा- गल करनी कोई… घर दे चुक के लै के आए…

पुलिसकर्मी- पुलिस नाल क्यों पंगे लैना… कम चली जांदा… पुलिस नाल क्यों पंगे लैना…

लंडा- पुलिस नाल मैं की पंगे लैना… पुलिस जान के साडे नाल करी जा रही है…पुलिस जान बूझकर मेरे नाल टकरा रही है… मैं की कह रेहा हां… यह फिर चिंगारी लगा रहे हैं।

पुलिसकर्मी- तू एह काम ना कर… यह लॉन्चर … छोटे-छोटे बच्चे फंस रहे हैं…. क्या करेंगे उनके पारिवारिक सदस्य।

लंडा- बच्चों को तो पुलिस ने पहले भी नाजायज फंसाया है… अगर यह चले गए तो कोई बात नहीं…

पुलिसकर्मी- जब अब तू थानों पर बम फेंकेगा तो जायज-नाजायज तो होगी ही ना… पुलिस पूछताछ तो करेगी ही।

लंडा- पुलिस ने नाजायज की है तो यह काम हुआ है। अभी भी 60 लड़के जो पकड़े हैं, उनके साथ 50 ऐसे हैं, जिनके साथ हमारी बात भी नहीं होती। जो बच्चे मेरे साथ जुड़े उन पर हथियार डाल दिए गए। हमने भी अब पुलिस की तरह ही करना है। तुम्हारे घर तक जाएंगे।

पुलिसकर्मी- तरनतारन छोड़ दे… बाकी कहीं जो मर्जी कर।

लंडा- जब जंग छिड़ गई तो हर तरफ ही ऐसा होगा। सिर्फ तरनतारन ही थोड़ी होना।

पुलिसकर्मी- जब तुम करोगे तो पुलिस भी करेगी ही।

लंडा- पुलिस करे, लेकिन नाजायज ना करे।

पुलिसकर्मी- कहां नाजायज पकड़ा… जिसकी मां लेकर आए हैं, उसका बेटा साथ ही है न। बेटा पेश करवाओ… मां छोड़ देंगे।

लंडा– मां दा की कसूर… तुम तो महिलाओं से भी बुरे हो। घर की महिला को उठाना… हमारी रूह नहीं मानती।

पुलिसकर्मी- तुम्हारी रूह नहीं मानती, तो क्या करें। कुछ होगा तो हम कार्रवाई करेंगे।

लंडा- ऑपोजिट ग्रुप के सदस्यों के नाम लेकर… उसका सब कुछ बताया है… उनको पकड़ने की जरूरत करो। तुम सभी को ड्यूटी करने से मना नहीं करते, लेकिन जायज करो।

पुलिसकर्मी- किसके साथ नाजायज हुई है। जब बेटा आएगा… मां को छोड़ देंगे।

लंडा- जस्सल को आतंकवादी बना दिया… उसने सिर्फ फोन पर गालियां दी थी पुलिस को।

पुलिसकर्मी- जस्सल से पिस्तौल मिली और बात तुमसे जुड़ गई।

लंडा और उसका साथी- जस्सल के पास पिस्तौल है, क्या सबूत है।

पुलिसकर्मी- मेरे पास तस्वीरें हैं, जो पिस्टल उससे मिली।

लंडा और उसका साथी- पुलिस तो कहीं से भी कुछ भी ला सकती है। जस्सल तीन नंबर का पहलवान था।

पुलिसकर्मी- हमें पता है नहीं कसूर है।

लंडा- आप अपनी करो, पर जायज करो। नाजायज ना करो। चौक पर ही मोटरसाइकिल पर पुलिस चलती मिल जाती है। अगर हमने टारगेट करना शुरू कर दिया तो।

पुलिसकर्मी- हम देख लेते हैं।

लंडा- मोती से कौन सी ट्यूबें मिली थी। उससे कौन से जायज की।

पुलिसकर्मी- हैलो-हैलो….

लंडा- मां दे नाल ते माड़ी कीती है। डंडे मारे हैं… एसएसपी के साथ बात करवा दे… कई एसएसपी आए, कई गए। अगर नाजायज करनी है तो कई एसएसपी आए, कई गए। फिर या हम रहेंगे या यह।

पुलिसकर्मी- करवा देते हैं..10 बजे बात करवा देते हैं। बम फेंकोगे तो कार्रवाई करेंगे।

लंडा- पहले किसने किया था। हैप्पी टोट के कहने पर 35-40 लड़के उठाए थे। पहले यह हरकत किसने की थी। पहले डीजीपी बोल रहे थे, 60 अंदर कर दिए। सभी 60 बम ही फेंक रहे थे।

लंडे का साथी सत्ता- पुलिस के कानून के कारण ही हम बाहर बैठे हैं। अगर कानून ठीक हो तो हमें कुछ नहीं करना होगा।

लंडा- पम्मा भाई, एसएसपी से बात ही करवा दे।

पुलिस- करवा दूंगा 10 बजे…

ये भी पढ़ें : Visakhapatnam होगी आंध्रप्रदेश की नई राजधानी

ये भी पढ़ें : फिल्मों की सफलता को कमाई से आंका जाता है, जैसे कला के कोई और मायने ही नहीं हैं: कंगना

ये भी पढ़ें : Team India को बड़ा झटका! ये स्टार खिलाड़ी नहीं खेल पाएगा एक भी मैच

ये भी पढ़ें : Emergency Landing at Lucknow Airport: लखनऊ-कोलकाता फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

ये भी पढ़ें : Hindenburg Report: टॉप-10 अमीरों की सूची से बाहर हुए गौतम अदाणी

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: 5 खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें

Around The Web

Uttar Pradesh

National