Mumbai : आतंकी हमले की धमकी.........जांच एजेंसियां जांच में जुटी

  1. Home
  2. Breaking news

Mumbai : आतंकी हमले की धमकी.........जांच एजेंसियां जांच में जुटी

Mumbai

- NIA को मिला ई-मेल, महाराष्ट्र के कई शहरों में अलर्ट


Mumbai : मुंबई में आतंकी हमले की धमकी दी गई। कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को एक ई-मेल मिला। इस ई-मेल में मुंबई में आतंकी हमले की धमकी दी गयी है। ई-मेल भेजने वाले ने खुद को तालिबानी बताया है। इस ई-मेल के बाद जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और जांच शुरू कर दी गई है।

कई शहरों में अलर्ट जारी

एनआईए ने मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी। आतंकी हमले की धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र के कई शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। धमकी देने वाले ने खुद को तालिबानी बताया है। ई-मेल में कहा गया कि मुंबई में आतंकी हमला होगा। एनआईए मुंबई ने पुलिस के साथ मिलकर छानबीन शुरू कर दी है।

स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

इसी साल जनवरी में मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एक धमकी भरी कॉल आई थी। कॉल में अज्ञात शख्स ने स्कूल को उड़ाने की धमकी दी थी। पुलिस ने बताया था कि स्कूल के लैंडलाइन पर दोपहर साढ़े चार बजे एक कॉल आया था। किसी अज्ञात शख्स ने स्कूल में बम रखने का दावा किया था।

ये भी पढ़ें : Visakhapatnam होगी आंध्रप्रदेश की नई राजधानी

ये भी पढ़ें : फिल्मों की सफलता को कमाई से आंका जाता है, जैसे कला के कोई और मायने ही नहीं हैं: कंगना

ये भी पढ़ें : Team India को बड़ा झटका! ये स्टार खिलाड़ी नहीं खेल पाएगा एक भी मैच

ये भी पढ़ें : Emergency Landing at Lucknow Airport: लखनऊ-कोलकाता फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

ये भी पढ़ें : Hindenburg Report: टॉप-10 अमीरों की सूची से बाहर हुए गौतम अदाणी

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: 5 खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें

Around The Web

Uttar Pradesh

National