बिहार : युवती डिलीवरी के बाद पहुंची घर , अचानक हुआ दर्द फिर..... डॉक्टरों की इतनी बड़ी लापरवाही
बिहार के जहानाबाद जिले से डॉक्टर और अस्पताल कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहानाबाद सदर अस्पताल में 25 जून को गौरापुर की एक महिला की डिलीवरी हुई थी. टांका लगाने के बाद डॉक्टरों ने महिला और नवजात को अस्पताल से छु्ट्टी भी दे दी. लेकिन, जब खुशबू बच्चे को लेकर अपने घर पहुंची तो उसके पेट में तेज दर्ज होने लगा. यह दर्द कम होने का नाम नहीं ले रहा था. इसके बाद जब प्राइवेट क्लिनिक में महिला को दिखाया गया तो पता चला कि सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला के पेट में तौलिया छोड़ दिया था. जब 24 घंटे बाद भी महिला का पेट दर्द ठीक नहीं हुआ तो परिजनों ने अल्ट्रासाउंड कराया. जब परिजन महिला की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट लेकर प्राइवेट क्लिनिक के डॉक्टर के पहुंचे तो उन्होंने जो बताया वह जानकर परिजन भी हैरान रह गए. दरअसल डॉक्टर ने रिपोर्ट देखकर बताया कि पेट के अंदर कुछ है. डिलीवरी के बाद करीब 10 दिनों के बाद रविवार को प्राइवेट क्लिनिक में खुशबू के पेट का फिर से ऑपरेशन किया गया. इस दौरान खुशबू के पेट से एक तौलिया निकला जिसे देखकर खुद प्राइवेट क्लिनिक के डॉक्टर भी हैरान रह गए .
परिजनों ने सदर अस्पताल में किया विरोध
इसके बाद परिजनों ने इस तौलिया को सदर अस्पताल के डॉक्टरों को दिखाया और जमकर बवाल किया . वहीं सदर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि अगर इस तरह की बात है तो हम फिर से उस मरीज का ऑपरेशन करने के लिए तैयार है. अब सवाल यह उठता है कि एक बार नहीं दो बार महिला के पेट का ऑपरेशन कराया गया अब तीसरे बार ऑपरेशन की बात डॉक्टर साहब क्यों कर रहे हैं यह बात तो समझ से परे हैं. डॉक्टर की यह बात किसी को समझ में नहीं आ रही है. वो सिर्फ सच पर पर्दा डालने की कोशिश में लगे हैं. उन्हें मरीज की सेहत से कोई लेना देना नहीं है . डॉक्टरों की ऐसी लापरवाही मरीजों की जान जोखिम में डाल सकती है .