Kriti Sanon Latest Look : हाई-स्लिट कट-आउट रेड स्ट्राइप्ड ड्रेस में पोज देती नजर कृति सेनन

देखें तस्वीरें
kriti Sanon Latest Look: कृति सेनन बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। इन लुक्स से वह हमेशा अपने फैंस को दीवाना बना देती हैं। कृति सेनन अपनी आगामी पारिवारिक मनोरंजन फिल्म 'शहजादा' के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। जिस के दौरान वह फैंस को किलर पोज़ दे रही है। कृति सनोन ने लाल धारीदार पोशाक में अपनी खूबसूरत तस्वीरों के साथ इंटरनेट पर तूफान ला दिया। कृति सनोन ने यह तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "स्ट्राइप इट!"
इंस्टाग्राम पर की तस्वीरें साझा
तस्वीर में वह हाई-स्लिट कट-आउट रेड स्ट्राइप्ड ड्रेस में पोज देती नजर आ रही थीं। अभिनेत्री ने रेड स्ट्राइप्ड ड्रेस के साथ मैचिंग हील्स को चुना, अपने बालों को पोनीटेल में बांधा रखा और कम से कम मेकअप लुक पहना। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने स्टेटमेंट इयररिंग्स से एक्सेसराइज़ किया। जैसे ही तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड हुईं, कृति के फैंस ने कमेंट सैक्सन में दिल और आग वाले इमोजी की भरमार कर दी।
मंगलवार को फिल्म का दूसरा गाना 'छेदखानियां' रिलीज किया गया। इंस्टाग्राम पर कार्तिक आर्यन ने गाने को शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "आर्यन का डांस, अरिजित की आवाज। #FootsieStep #Chedkhaniyan के साथ डांस करने के लिए तैयार हो जाएं। यह फिल्म तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठप्रेमलू' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसमें अभिनेता अल्लू अर्जुन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके अलावा कृति पैन-इंडिया फिल्म 'आदिपुरुष' में प्रभास और सनी सिंह के साथ नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें :
* Honda New Bike Launch : Honda का सबसे बड़ा धमाका, 65 हजार से भी सस्ती बाइक लॉन्च
* America-Russia : अमेरिका और रूस के बीच टकराव का खतरा
* पंजाब से तस्करी कर गुजरात ले जा रही 490 पेटी अवैध शराब हरियाणा में जब्त
* नशा तस्करी की कोशिश करती दिल्ली निवासी महिला रोहतक में गिरफतार
* पब्लिक हेल्थ का डिवीजनल अकाउंट ऑफिसर 20,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
* 60 फीट के बोरवेल में गिरे 7 साल के एक मासूम की मौत