मेक्सिको डिटेंशन सेंटर में लगी भीषण आग

39 लोगो की मौत
Fire in Mexico : अमेरिका सीमा के पास मोक्सिको के शहर स्यूदाद जुआरेज में एक प्रवासी सेंटर में देर रात भीषण लगी। जहां आग लगने से 39 लोगों की मौत हो गई है, जबकि अन्य लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, यहां प्रवासियों को हिरासत में रखा जाता था। आग लगने के कारण परिसर के अंदर चीख-पुकार मच गई। कुछ ही देर में कई लोगों ने जान गंवा दी। बता दें कि मेक्सिको अमेरिका के दक्षिण में स्थित है, ये दोनों देश हजारों किलोमीटर लंबा बॉर्डर साझा करते हैं। मेक्सिको से छिपके अमेरिका जाने वाले लोग सामान्यत।
बॉर्डर के नजदीक स्थित माइग्रेशन डिटेंशन सेंटर में रखे जाते हैं। मेक्सिको के स्यूदाद जुआरेज़ में एक डिटेंशन फैसेलिटी में आग लगी, उस आग ने वहां मौजूद कई लोगों को जिंदा जला डाला। मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है। अमेरिकी डॉक्टरों की एक टीम भी इलाज में मदद के लिए पहुंच चुकी है। आग लगने की जानकारी मिलने के फौरन बाद फायर ब्रिगेड और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची। अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया। मैक्सिको में यह घटना खराब इंतजामों की वजह से हुई। जानकारी के मुताबिक, डिटेंशन सेंटर में लगभग 70 प्रवासी थ। इस घटना में अधिक मृतक वेनेजुएला के हैं।
जानकारी के मुताबिक, आग लगते ही बंद कमरे में प्रवासी फंस गए थे, जबकि दो गार्ड हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा करने का कोई प्रयास नहीं करते दिखाई दिए क्योंकि हिरासत क्षेत्र में धुआं भर गया था। अधिकारियों द्वारा घायलों को अस्पतालों में ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक, आग रात करीब 10 बजे लगी। स्थानीय समय सोमवार जब कुछ हिरासत में लिए गए प्रवासियों ने विरोध के रूप में गद्दे जलाए, जब उन्होंने सुना कि उन्हें निर्वासित किया जाएगा। डिटेंशन सेंटर में गद्दे अत्यधिक ज्वलनशील होने के कारण आग तेजी से फैली। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए कई प्रवासियों की दम घुटने से मौत हो गई।
ये भी पढ़ें -
* चुनाव आयोग आज करेगा कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
* अनुसूचित जाति के बच्चों के भविष्य को गर्त में डाल रही है भाजपा - कुमारी शैलजा
* Amritpal Singh : भगोड़ा अमृतपाल का नया CCTV फुटेज आया सामने
* Tejasswi Prakash : येलो थाई हाई स्लिट ड्रेस में देखिए तेजस्वी प्रकाश का ग्लैमरस लुक
* EPFO Recruitment 2023 : EPFO ने 12वीं पास के लिए 2859 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी
* America के एक स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 बच्चों समेत 6 की मौत
* Akal Takht Sahib : अमृतपाल मामले में पकड़े सिख युवाओं को लेकर जत्थेदार की सरकार को चेतावनी
* हरियाणा के DC-SP के लिए नया सरकारी फरमान
* Rashmika Mandanna : रश्मिका मंदाना ने एथनिक रेड शरारा सूट में दिखाई क्यूटनेस
* Urfi Javed : कीवी से बने टॉप में पोज देने पर, लोगों ने जमकर किया ट्रोल
* सांसदी के बाद अब राहुल गांधी से छिनेगा बंगला? घर खाली करने को मिल गया नोटिस
* Viral News: 60 साल के ससुर संग भागी जवान बहू, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप