Nasal Vaccine: ये नई वैक्सीन करेगी कोरोना का खात्मा!

- वैक्सीन के लिए इंजेक्शन की जरूरत नहीं
Nasal Vaccine: दुनिया की पहली नेजल कोरोना वैक्सीन आ गयी है इसे भारत सरकार ने मंजूरी भी दे दी है। कोवैक्सिन बनाने वाली हैदराबाद की भारत बायोटेक ने इसे तैयार किया है। नाक से लगाई जाने वाली इस वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर लगाया जाएगा। इस वैक्सीन को सबसे पहले प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए लोगों को पैसे लिए जायेंगे। आज से इसे कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम में शामिल कर लिया गया है।
नेजल वैक्सीन का नाम iNCOVACC
इस नेजल वैक्सीन का नाम iNCOVACC रखा गया है। इससे पहले इसका नाम BBV154 रखा गया था। नाक के जरिए इसे शरीर में पहुंचाया जाएगा। इसकी खासियत ये है कि शरीर में जाते ही ये कोरोना के इन्फेक्शन और ट्रांसमिशन दोनों को ब्लॉक कर देती है। इस वैक्सीन के लिए इंजेक्शन की जरूरत नहीं पड़ती, इसलिए इससे चोट लगने का खतरा नहीं है।
स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक
भारत में कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज दोपहर 3 बजे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। मीटिंग में कोविड की स्थिति और तैयारियों पर चर्चा की जायेगी।
ये भी पढ़ें-
बहुत कम लोगों को पता है यूट्यूब से जुड़ा ये फैक्ट (k9media.live)
ऐसा क्या हुआ कि एक गांव बन गया 'भूतिया', अब वीरान गांव में सिर्फ भटकती आत्माएं (k9media.live)
WhatsApp पर ब्लॉक हो गए हैं तो फ्रिक मत कीजिए, ऐसे कर सकते हैं मैसेज (k9media.live)
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस रूट से कल करेगी दिल्ली में एंट्री!