आतंकवादी हमलों का प्लान......3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

  1. Home
  2. Breaking news

आतंकवादी हमलों का प्लान......3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Attack on Hyderabad

- लश्कर की खौफनाक साजिश का खुलासा


Attack on Hyderabad : आर्थिक बदहाली और भुखमरी से जूझ रहा पाकिस्तान भारत के खिलाफ हमले का षडयंत्र रचने से अभी भी बाज नहीं आ रहा। बड़े पैमाने पर पाकिस्तान भारत में हमले की साजिश कर रहा है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI आतंकियों की भर्ती कर रही है। भर्ती किए युवकों को जो हैंडलर्स निर्देश दे रहे हैं वो पाकिस्तान के ही हैं। ये खुलासा NIA की एफआईआर से हुआ।

3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

NIA के अनुसार अक्टूबर महीने में हैदराबाद में आतंकवादी हमलों (Terrorist Attacks) का प्लान बनाने के आरोप में 3 लोगों के खिलाफ (UAPA) मामला दर्ज किया गया है NIA ने FIR में बताया कि इस योजना के मास्टरमाइंड अब्दुल जाहिद पर हैदराबाद में आतंकवाद से जुड़े कई मामलों में शामिल होने का आरोप है। हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुए। अब्दुल पर ये संगीन आरोप है कि उसने लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स के निर्देश पर मोहम्मद समीउद्दीन, माज हसन फारूक और कई युवाओं को आतंकवाद फैलाने के लिए भर्ती किया था।

कई आतंकी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में

जाहिद को पाकिस्तानी हैंडलर्स से निर्देश मिला कि वह अपने साथियों के साथ हैदराबाद शहर में विस्फोट करने के अलावा लोन-वुल्फ हमले समेत कई आतंकी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में था।  MHA ने जनवरी में आरोपी के खिलाफ एनआईए को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया। इसमें बताया गया था कि केंद्र को सूचना मिली थी कि जाहिद नाम के शख्स ने विस्फोट और लोन वुल्फ अटैक समेत आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का प्लान बनाया था। वो 'पड़ोसी देश में स्थित अपने आकाओं' के निर्देश पर साजिश रच रहा था। MHA के नोटिफिकेशन के बाद NIA ने इस मामले में FIR दर्ज कर लिया है। 

पूछताछ  के दौरान चौंकाने वाले खुलासे

26 जनवरी से पहले दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके से दो संदिग्ध आतंकी नौशाद और जगजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। पूछताछ  के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए।  एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि दोनों राइट विंग लीडर की हत्या करना चाहते थे। दोनों पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में थे और दोनों का क्रिमिनल रिकॉर्ड था। नौशाद पर हत्या के दो मामले दर्ज थे। प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि नौशाद और जगजीत के पास 3 पिस्टल और 22 कारतूस मिलें थे। आतंकी अर्श डल्ला इन्हें कंट्रोल कर रहा था। ये बात भी सामने आई कि 15 दिसंबर को इन्होंने एक आदमी की हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें : देश के लोगों को निराश कर गया आम बजट : कुमारी सैलजा

ये भी पढ़ें : फिल्मों की सफलता को कमाई से आंका जाता है, जैसे कला के कोई और मायने ही नहीं हैं: कंगना

ये भी पढ़ें : Team India को बड़ा झटका! ये स्टार खिलाड़ी नहीं खेल पाएगा एक भी मैच

ये भी पढ़ें : Emergency Landing at Lucknow Airport: लखनऊ-कोलकाता फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

ये भी पढ़ें : Hindenburg Report: टॉप-10 अमीरों की सूची से बाहर हुए गौतम अदाणी

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: 5 खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें

Around The Web

Uttar Pradesh

National