H3N2 Virus : H3N2 का संक्रमण होने लगा खतरनाक

पुडुचेरी में 26 मार्च तक स्कूल बंद, दूसरे राज्यों में भी अलर्ट जारी
H3N2 Virus : देश भर में H3N2 नाम के नए वायरस ने दस्तक दे दी है। लगातार कई हफ्तों से कई राज्यों में इसके केस भी देखे जा रहे हैं। राज्य सरकारों ने इससे बचने के लिए जरूरी कदम उठाना शुरू कर दिए हैं। साथ ही इस वायरस से संबंधित किसी भी पीड़ित की अच्छे से देख भाल करने को कहा है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया जा रहा है। जी हां, H3N2 की वजह से पुडुचेरी में 26 मार्च तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। यह H3N2 वायरस और फ्लू के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है।
जानकारी के मुताबिक, जयपुर और पटना में भी भारी संख्या में एक्टिव केस पाए जा राजे है, जिस से गुजरना वह के लोगो के लिए मुश्किल होता जा रहा है। इन एक्टिव मामलो में 5 साल से काम उम्र के बच्चे और 50 से अधिक उम्र के बजुर्ग है। जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में रोजाना औसतन 170 से अधिक बच्चे इस बीमारी के आ रहे हैं। पटना में भी बच्चों में इसके मामले देखें जा रहे हैं।
ऐसे में जहां छोटे बच्चो की न्यू एडमिशन की बात आती है, तो इसी लेकर माता-पिता चिंतित है, की बच्चों को पहली बार स्कूल भेजना है। एडमिशन करवाए या न करवाए।
अगर करवाए तो स्कूल में छोटे बच्चे इस वायरस की चपेट में न आ जाए और न करवाए तो बच्चे की एडमिशन लेट हो जाएगी तो इस से बच्चे की भविष्य की बात है। तो इस बात से हर छोटे बच्चे के परेट्स चिंता में है। तो आइये जानते है कि हमें ऐसे में क्या करना चाहिए।
पहली बार बच्चे को स्कूल भेज रहे हैं तो पास में ही भेजें। इससे अगर आपके बच्चे की तबीयत खराब हो तो पर आप तुरंत ही वहां पहुंच जाए।
पहली बार स्कूल जाने वाले बच्चों को H3N2 से बचाएंगे ये टिप्स
- फ्लू का टीका लगवाएं।
- स्कूल में बचाव के उपायों को परखें।
- बैग में हैंड सैनिटाइजर भी रखें। बच्चों को यूज करने को कहें।
- पेन्सिल, कर्लस, टिफिन, बॉटल दूसरों को शेयर करने से मना करें।
H3N2 वायरस से बचने के लिए करें जरूरी उपाय
- हाइजीन को मेंटेन रखें और बच्चों को बार-बाट हाथ धोने को कहें।
- बच्चों को जो व्यक्ति बीमार है उसके कॉन्टेक्ट में न लाएं।
- हाइड्रेट रखने के लिए पानी, ग्लूकोज, नारियल पानी पिलाते रहें।
- ज्यादा से फल और सब्जी को डाइट में करें शामिल करें।
- छींकते या खांसते वक्त उन्हें अपना मुंह ढकना सिखाएं।
- बच्चे को बार-बार आंख, नाक और कान को छूने से रोकें
ये भी पढ़ें :
* अमृतपाल सिंह की तलाश में पुलिस ने झौंकी पूरी ताकत
* गहलोत ने सीएम पद को लेकर कही बड़ी बात
* पंजाब में 24 घंटे और रहेगी इंटरनेट और SMS सर्विस बंद
* सरसों में किसान का घाटा पूरा करे सरकार : कुमारी सैलजा !
* सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी, पिता बालकोर सिंह का बड़ा बयान
* अमृतपाल सिंह के 78 साथी गिरफ्तार
* कोटकपूरा गोल्डी कांड में चार्जशीट दायर, CM मान और शिअद अध्यक्ष में छिड़ी जंग
* Punjab News : पंजाब में कल तक इंटरनेट बंद
* RBI Governor : आरबीआई गवर्नर ने भारतीय बैंकों को दी वार्निंग