Honeypreet-Ram Rahim: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ओर हनीप्रीत का नया वीडियो हुआ वायरल

देखे वीडियो
Honeypreet-Ram Rahim New Video : डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की पैरोल कल खत्म हो गई। इसके बाद अब हनीप्रीत के साथ राम रहीम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रखा है। पैरोल के समय यह रील यूपी के बरनावा आश्रम की है। यह रील हनीप्रीत ने इंस्टाग्राम पर शेयरकी है। इस रील में हनीप्रीत और राम रहीम दोनों मॉर्निंग वॉक कर रहे हैं। दोनों ने अपने फेवरेट कलर और एक जैसी डिजाइन के ट्रैक सूट पहने हैं। इस रील में "बापू नाला खड़ा रहा मेरा, ते दुनिया जीत लवंगा" गाना लगा हुआ है।
इसके साथ ही हनीप्रीत ने लिखा है कि जब तक मेरे गुरु पिता मेरे साथ हैं, मैं जीवन में आने वाली हर चुनौती पर विजय पा लूंगी। राम रहीम ने अपनी गोद ली हुई बेटी और मुख्य शिष्या हनीप्रीत रूहिदी का नाम भी रखा। हनीप्रीत को अब डेरे में रूहीदी के नाम से जाना जाता है। हालांकि हनीप्रीत का असली नाम प्रियंका है, लेकिन डेरा प्रमुख ने उसका नाम हनीप्रीत रखा। सोशल मीडिया पर 10 लाख फॉलोअर्स होने पर हनीप्रीत ने राम रहीम के साथ केक भी काटा।
ये भी पढ़ें -
* Jhanvi Kapoor : जान्हवी कपूर पर फिटनेस का जुनून
* अमृतपाल सिंह ने पुलिस को दी खुली चुनौती
* नोटों की बारिश करते दिखे कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, वीडियो वायरल
* IPL 2023: खिलाड़ियों को BCCI ने दिया खास डिवाइस
* ISRO Recruitment 2023 : ISRO में निकली इतने पदों पर बंपर भर्ती
* Ateek Ahmed : आज रात को फिर साबरमती जेल में पहुंच जाएगा अतीक अहमद
* Breaking News : Amritpal Singh ने पुलिस के सामने सरेंडर करने से पहले रखी 3 बड़ी शर्तें !
* Rahul Gandhi : बंगला खाली करने के नोटिस पर बोले राहुल गांधी
* Karnataka Assembly Election Date : कर्नाटक चुनाव की तारीखों का एलान