Haryana Weather : हरियाणा में आज बदलेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, इन जिलों में होगी बरसात, जानिए मौसम पूर्वानुमान

  1. Home
  2. Weather

Haryana Weather : हरियाणा में आज बदलेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, इन जिलों में होगी बरसात, जानिए मौसम पूर्वानुमान

ws

प्रदेश में 30-31 मार्च और एक अप्रैल के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की रुक-रुक कर बारिश, 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि की गतिविधियों की संभावना बन रही है।


उत्तर पर्वतीय क्षेत्रों में बुधवार से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर हरियाणा में देखने को मिला। इस दौरान प्रदेश में हल्की बारिश से लेकर ओलावृष्टि हुई। मौसम विशेषज्ञ की मानें तो इस पश्चिमी विक्षोभ का असर 2 अप्रैल तक रहेगा।



मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद देश के उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से एक उत्तरी राजस्थान पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जो वीरवार तक पूर्वी राजस्थान पर पहुंच जाएगा। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी मिलने की वजह से अधिक इसे मजबूती मिलेगी।

इसके असर से सुबह से ही हल्के बादल छाए रहे। दोपहर बाद प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों तोशाम, बवानीखेड़ा, भिवानी, कलानौर, रानिला, चरखी दादरी, छुछकवास व झज्जर में सीमित स्थानों पर बूंदाबांदी व हल्की बारिश की गतिविधियों को दर्ज किया गया। भिवानी के जमालपुर व किरावड़ के आसपास एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि हुई है।

आगे ऐसा रहेगा मौसम
प्रदेश में 30-31 मार्च और एक अप्रैल के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की रुक-रुक कर बारिश, 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि की गतिविधियों की संभावना बन रही है। इस दौरान प्रदेश के 70 से 80 प्रतिशत इलाके पर बारिश की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा। हालांकि 31 मार्च को सर्वाधिक बारिश की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा।

भारतीय मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं 2 अप्रैल को प्रदेश में सीमित स्थानों पर ही छिटपुट बूंदाबांदी होगी। जैसे ही 2 अप्रैल शाम को यह पश्चिमी विक्षोभ आगे गुजरेगा, एक और पश्चिमी विक्षोभ 3 अप्रैल को सक्रिय होने से प्रदेश में 4 अप्रैल को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इसके बाद 5 अप्रैल से संपूर्ण इलाके में मौसम साफ और शुष्क बन जाएगा और तापमान में फिर से बढ़ोतरी दर्ज होगी।

ये भी पढ़ें -

नोटों की बारिश करते दिखे कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, वीडियो वायरल

IPL 2023: खिलाड़ियों को BCCI ने दिया खास डिवाइस

* ISRO Recruitment 2023 : ISRO में निकली इतने पदों पर बंपर भर्ती

Ateek Ahmed : आज रात को फिर साबरमती जेल में पहुंच जाएगा अतीक अहमद

Breaking News : Amritpal Singh ने पुलिस के सामने सरेंडर करने से पहले रखी 3 बड़ी शर्तें !

Rahul Gandhi : बंगला खाली करने के नोटिस पर बोले राहुल गांधी

Karnataka Assembly Election Date : कर्नाटक चुनाव की तारीखों का एलान

अमृतपाल की तलाश में होशियारपुर में आधी रात को स्पेशल ऑपरेशन

चुनाव आयोग आज करेगा कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

अनुसूचित जाति के बच्चों के भविष्य को गर्त में डाल रही है भाजपा - कुमारी शैलजा

सऊदी अरब में बड़ा बस हादसा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National